आरआईएनएल के रायबरेली संयंत्र में फोर्जिंग वाले पहियों का वाणिज्यिक उत्पादन इसी महीने से

By भाषा | Updated: March 21, 2021 13:49 IST2021-03-21T13:49:58+5:302021-03-21T13:49:58+5:30

Commercial production of forging wheels at RINL's Rae Bareli plant from this month | आरआईएनएल के रायबरेली संयंत्र में फोर्जिंग वाले पहियों का वाणिज्यिक उत्पादन इसी महीने से

आरआईएनएल के रायबरेली संयंत्र में फोर्जिंग वाले पहियों का वाणिज्यिक उत्पादन इसी महीने से

(अभिषेक सोनकर)

नयी दिल्ली, 21 मार्च सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (आरआईएनएल) इस महीने से अपने उत्तर प्रदेश के रायबरेली संयंत्र में फोर्जिंग वाले पहियों (फोर्ज्ड व्हील) का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करेगी। कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विशाखापत्तनम की कंपनी आरआईएनएल ने रायबरेली में 1,680 करोड़ रुपये की लागत से एक संयंत्र लगाया है। इस संयंत्र की क्षमता सालाना एक लाख फोर्ज्ड व्हील के उत्पादन की है।

कंपनी के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘फोर्ज्ड व्हील का वाणिज्यिक उत्पादन इस माह के अंत तक शुरू होगा। संयंत्र को शुरू करने से पहले सभी परीक्षण पूरे हो गए हैं।’’

पहले कंपनी ने इस संयंत्र से मार्च-अप्रैल, 2020 के दौरान उत्पादन शुरू करने की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते कंपनी को इसे टालना पड़ा।

इस कारखाने में उत्पादित फोर्जिंग वाले पहियों या चक्कों की आपूर्ति भारतीय रेल को की जाएगी।

आरआईएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पी के रथ ने इससे पहले कहा था, ‘‘हमें विश्वास है कि इस इकाई के चालू होने के बाद रेलवे की चक्कों की पूरी मांग घरेलू स्तर पर विनिर्माण से पूरी हो सकेगी। इससे आयात पर निर्भरता घटेगी और फोर्ज्ड व्हील के उत्पादन में भारत आत्मनिर्भरता हासिल कर सकेगा। आरआईएनएल इस्पात मंत्रालय के तहत आती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Commercial production of forging wheels at RINL's Rae Bareli plant from this month

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे