कॉग्निजेंट की आय बढ़कर 54.4 करोड़ डॉलर हुई; 45,000 भारतीय स्नातकों को रोजगार देने की उम्मीद

By भाषा | Updated: October 28, 2021 16:54 IST2021-10-28T16:54:36+5:302021-10-28T16:54:36+5:30

Cognizant's revenue rises to $544 million; Expected to employ 45,000 Indian graduates | कॉग्निजेंट की आय बढ़कर 54.4 करोड़ डॉलर हुई; 45,000 भारतीय स्नातकों को रोजगार देने की उम्मीद

कॉग्निजेंट की आय बढ़कर 54.4 करोड़ डॉलर हुई; 45,000 भारतीय स्नातकों को रोजगार देने की उम्मीद

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर आईटी कंपनी कॉग्निजेंट ने बताया कि चालू वर्ष की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान उसकी शुद्ध आय 56.3 प्रतिशत बढ़कर 54.4 करोड़ डॉलर (करीब 4,073.2 करोड़ रुपये) हो गई। कंपनी ने उम्मीद जतायी कि वह चौथी तिमाही में भारत में 45,000 स्नातकों को रोजगार देगी।

अमेरिका स्थित कंपनी की शुद्ध आय सितंबर 2020 तिमाही में 34.8 करोड़ डॉलर थी।

कॉग्निजेंट ने कहा कि उद्योग में योग्य कामगारों की मांग-आपूर्ति में असंतुलन खासतौर से तेज बना हुआ है और तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 33 प्रतिशत लोगों ने कंपनी छोड़ दी।

कॉग्निजेंट की आय समीक्षाधीन तिमाही में लगभग 12 प्रतिशत बढ़कर 4.7 अरब डॉलर हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4.2 अरब डॉलर थी।

कॉग्निजेंट को भारत में लगभग दो लाख कर्मचारी हैं और कंपनी का वित्त वर्ष जनवरी से दिसंबर तक होता है।

कंपनी ने उम्मीद जतायी कि वह चौथी तिमाही में 45,000 नये स्नातकों को रोजगार की पेशकश करेगी। उनकी नियुक्ति 2022 में होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cognizant's revenue rises to $544 million; Expected to employ 45,000 Indian graduates

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे