कोचीन शिपयार्ड ने कोच्चि में एक साथ पांच पोत पेश किए
By भाषा | Updated: July 28, 2021 20:29 IST2021-07-28T20:29:54+5:302021-07-28T20:29:54+5:30

कोचीन शिपयार्ड ने कोच्चि में एक साथ पांच पोत पेश किए
नयी दिल्ली, 28 जुलाई कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) ने बुधवार को कोच्चि में अपनी निर्माण गोदी से बीएसएफ की जल-प्रभाग के लिए तीन सीमा-चौकी-पोत (एफबीओपी) सहित कुल पांच पोत पेश किए।
कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन प्रतिबंधों के बीच यह बिरली उपलब्धि हासिल की है।
ये तीन एफबीओपी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की जल शाखा के लिए बनाए जा रहे ऐसे नौ पोतों की श्रृंखला के हैं। बयान में कहा गया कि इन जहाजों की अभिकल्पना सीएसएल द्वारा स्वयं अपने यहां की गयी है, और इसे भारतीय शिपिंग रजिस्टर द्वारा वर्गीकृत किया गया है।
हर एफबीओपी को चार तेज-गति की गश्ती नौकाओं रखने की व्यवस्था के साथ डिजाइन किया गया है। नौकाओं को पोत की क्रेन प्रणाली से पानी में उतारा-उठाया जा सकता है।
इन पोतों को भारत की पूर्वी और पश्चिमी सीमाओं पर तैनात किया जाएगा।
इससे पहले कंपनी ने नवंबर 2020 में भी एक साथ पांच पोत पेश किए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।