कोल इंडिया का उत्पादन अक्टूबर में 6.4 प्रतिशत बढ़ा
By भाषा | Updated: November 1, 2021 17:58 IST2021-11-01T17:58:05+5:302021-11-01T17:58:05+5:30

कोल इंडिया का उत्पादन अक्टूबर में 6.4 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली, एक नवंबर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लि. (सीआईएल) का उत्पादन अक्टूबर में सालाना आधार पर 6.4 प्रतिशत बढ़कर 4.98 करोड़ टन पर पहुंच गया।
देश के बिजली संयंत्रों में कोयले की कमी के बीच यह एक अच्छी खबर है। अक्टूबर, 2020 में कंपनी ने 4.68 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था।
चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह अप्रैल-अक्टूबर में कोल इंडिया का उत्पादन 5.9 प्रतिशत बढ़कर 29.96 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 28.28 करोड़ टन रहा था।
कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट के जरिये कोल इंडिया के प्रयासों की सराहना की।
देश के कोयला उत्पादन में कोल इंडिया की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत है। कंपनी का 2023-24 तक एक अरब डॉलर का उत्पादन हासिल करने का लक्ष्य है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।