जनवरी में कोल इंडिया के उत्पादन में चार प्रतिशत की गिरावट का अनुमान

By भाषा | Updated: January 31, 2021 14:27 IST2021-01-31T14:27:07+5:302021-01-31T14:27:07+5:30

Coal India production forecast to fall by 4 percent in January | जनवरी में कोल इंडिया के उत्पादन में चार प्रतिशत की गिरावट का अनुमान

जनवरी में कोल इंडिया के उत्पादन में चार प्रतिशत की गिरावट का अनुमान

कोलकाता, 31 जनवरी कोल इंडिया के जनवरी माह के कोयला उत्पदन में करीब चार प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इससे पिछले लगातार पांच महीने तक कोल इंडिया का उत्पादन बढ़ा था।

सूत्रों ने बताया कि जनवरी में कोल इंडिया का उत्पादन 6.02 करोड़ टन रहने का अनुमान है, जो जनवरी 2020 में 6.31 करोड़ टन रहा था।

सूत्रों ने कहा कि 29 जनवरी तक कोल इंडिया का उत्पादन 5.62 करोड़ टन रहा है। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जनवरी की अवधि में कोल इंडिया ने 45.4 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया है।

कोल इंडिया का मार्च तक 63 से 64 करोड़ टन उत्पादन का लक्ष्य है।

कोरोना वायरस महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन हटने के बाद अगस्त से कोल इंडिया का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। अगस्त में कोल इंडिया का उत्पादन सालाना आधार पर 7.1 प्रतिशत बढ़ा था। उसके बाद सितंबर में इसमें 31 प्रतिशत, अक्टूबर में 18 प्रतिशत और नवंबर में 3.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

कोलकाता मुख्यालय वाली कंपनी का 2021 के पहले महीने में कुल उठाव 5.33 करोड़ टन रहने का अनुमान है, जो इससे पिछले साल के समान महीने से करीब 5.5 प्रतिशत कम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coal India production forecast to fall by 4 percent in January

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे