बिजली क्षेत्र को अस्थायी रूप से कोयले की आपूर्ति में प्राथमिकता दे रही है कोल इंडिया

By भाषा | Updated: October 19, 2021 20:58 IST2021-10-19T20:58:54+5:302021-10-19T20:58:54+5:30

Coal India is giving priority in supplying coal temporarily to the power sector | बिजली क्षेत्र को अस्थायी रूप से कोयले की आपूर्ति में प्राथमिकता दे रही है कोल इंडिया

बिजली क्षेत्र को अस्थायी रूप से कोयले की आपूर्ति में प्राथमिकता दे रही है कोल इंडिया

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने मंगलवार को कहा कि बिजली उत्पादकों के सूखे ईंधन के घटते भंडार के मद्देनजर वह उन्हें अस्थायी रूप से कोयले की आपूर्ति में प्राथमिकता दे रही है।

देश के बिजली संयंत्रों के ईंधन की कमी से जूझने के बीच यह बयान महत्वपूर्ण है।

सीआईएल ने एक बयान में कहा, "कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद आर्थिक गतिविधियों में तेजी के कारण बिजली संयंत्रों में भंडार की कमी के स्थिति को देखते उन्हें कोयले की आपूर्ति में प्राथमिकता दी गयी है।"

इस उद्देश्य को जल्द से जल्द प्राप्त करने के लिए, कोयला कंपनियों को सलाह दी गयी है कि वे बिजली के लिए विशेष फॉरवर्ड ई-नीलामी को छोड़कर आगे कोयले की ई-नीलामी करने पर अस्थायी रूप से धीमी गति से चलें।

बयान के अनुसार यह उपाय विद्युत क्षेत्र में इस समय ऊंची मांग की स्थिति से निपटने के लिए किया गया है और जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coal India is giving priority in supplying coal temporarily to the power sector

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे