क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉीजी का आईपीओ 7 जुलाई को, मूल्य दायरा 880-900 रुपये प्रति शेयर

By भाषा | Updated: July 2, 2021 20:36 IST2021-07-02T20:36:00+5:302021-07-02T20:36:00+5:30

Clean Science and Technology IPO on July 7, price range of Rs 880-900 per share | क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉीजी का आईपीओ 7 जुलाई को, मूल्य दायरा 880-900 रुपये प्रति शेयर

क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉीजी का आईपीओ 7 जुलाई को, मूल्य दायरा 880-900 रुपये प्रति शेयर

(अर्थ 10 के शीर्षक और पहले पैरा में सुधार के साथ)

नयी दिल्ली, दो जुलाई स्पेशियल्टी केमिकल कंपनी क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने अपने 1,546 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 880 से 900 रुपये (रिपीट 880 से 900 रुपये) प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का आईपीओ सात जुलाई को खुलकर नौ जुलाई को बंद होगा।

कंपनी ने शुक्रवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एंकर निवेशक छह जुलाई को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।

कंपनी का 1,546.62 करोड़ रुपये का पूरा आईपीओ मौजूदा प्रवर्तकों तथा शेयरधारकों की ओर से बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा।

ओएफएस के तहत अनंतरूप फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विसेज, अशोक रामनारायण बूब, कृष्णकुमार रामनारायाण बूब, सिद्धार्थ अशोक सिकची तथा पार्थ अशोक महाश्वेरी की ओर से शेयरों की पेशकश की जाएगी।

करीब आधा निर्गम पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित होगा। 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों तथा 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित होगा।

क्लीन साइंस टेक्नोलॉजी महत्वपूर्ण स्पेशियल्टी रसायन मसलन परफॉर्मेंस केमिकल्स, फार्मास्युटिकल्स इंटरमीडिएट तथा एफएमसीजी केमिकल्स का विनिर्माण करती है।

पुणे की कंपनी के ग्राहकों में भारत के अलावा चीन, यूरोप, अमेरिका, ताइवान, दक्षिण कोरिया और जापान के विनिर्माता और वितरक शामिल हैं।

कंपनी का दो-तिहाई राजस्व निर्यात से आता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Clean Science and Technology IPO on July 7, price range of Rs 880-900 per share

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे