सिटी यूनियन बैंक का दूसरी तिमाही मुनाफा 18.5 प्रतिशत घटकर 158 करोड़ रुपये
By भाषा | Updated: November 2, 2020 23:39 IST2020-11-02T23:39:30+5:302020-11-02T23:39:30+5:30

सिटी यूनियन बैंक का दूसरी तिमाही मुनाफा 18.5 प्रतिशत घटकर 158 करोड़ रुपये
नयी दिलली, दो नवंबर सिटी यूनियन बैंक ने सोमवार को कहा कि सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 18.5 प्रतिशत घटकर 157.67 करोड़ रुपये रह गया। फंसे कर्ज के लिये प्रावधान बढ़ने से मुनाफे में गिरावट आई है।
निजी क्षेत्र के बैंक ने बताया कि एक साल पहले इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 193.53 करोड़ रुपये रहा था।
चालू वित्त वर्ष में जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान बैंक का परिचालन लाभ 384.66 करोड़ रुपये रहा जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले अधिक रहा। पिछले साल इस दौरान उसका परिचालन लाभ 346.48 करोड़ रुपये रहा था।
बैंक ने नियामकीय सूचना में कहा है कि जुलाई- सितंबर 2020 अवधि में उसकी कुल आय मामूली घटकर 1,230.28 करोड़ रुपये रही जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 1,231.80 करोड़ रुपये रही थी।
आलोच्य अवधि में बैंक की सकल गैर- निष्पादित राशि में मामूली वृद्धि हुई और यह 3.44 प्रतिशत (1,220.58 करोड़ रुपये) हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह 3.41 प्रतिशत (1,135.44 करोड़ रुपये) रही थी।
हालांकि इस दौरान शुद्ध एनपीए --शुद्ध अग्रिम के मुकाबले-- सुधरकर 1.81 प्रतिशत (631.44 करोड़ रुपये) हो गया। पिछले साल इसी अवधि में शुद्ध एनपीए 1.90 प्रतिशत (624.08 करोड़ रुपये) रहा था।