सिप्ला के निदेशक मंडल ने उमंग वोहरा को फिर से प्रबंध निदेशक, वैश्विक सीईओ नियुक्ति किया
By भाषा | Updated: March 23, 2021 17:40 IST2021-03-23T17:40:12+5:302021-03-23T17:40:12+5:30

सिप्ला के निदेशक मंडल ने उमंग वोहरा को फिर से प्रबंध निदेशक, वैश्विक सीईओ नियुक्ति किया
नयी दिल्ली, 23 मार्च दवा कंपनी सिप्ला ने मंगलवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने उमंग वोहरा को कंपनी का प्रबंध निदेशक और वैश्विक सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) फिर से पांच साल के लिये नियुक्ति किये जाने को मंजूरी दे दी है।
सिप्ला ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने प्रबंध निदेशक उमंग वोहरा को प्रबंध निदेशक और वैश्विक सीईओ फिर से नियुक्त किये जाने को मंजूरी दे दी है। उनकी दोबारा से नियुक्ति एक अप्रैल, 2021 से 31 मार्च 2026 तक के लिये की गयी है।’’
वोहरा 2015 में कंपनी से जुड़े थे और एक सितंबर 2016 से कंपनी के प्रबंध निदेशक और वैश्विक सीईओ हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।