निर्यात में कमी के कारण जून में चीन के विनिर्माण क्षेत्र में नरमी

By भाषा | Updated: June 30, 2021 22:11 IST2021-06-30T22:11:56+5:302021-06-30T22:11:56+5:30

China's manufacturing sector slows down in June due to reduced exports | निर्यात में कमी के कारण जून में चीन के विनिर्माण क्षेत्र में नरमी

निर्यात में कमी के कारण जून में चीन के विनिर्माण क्षेत्र में नरमी

बीजिंग 30 जून (एपी) निर्यात मांग के कमजोर रहने और उत्पादों की आपूर्ति में बाधा के कारण जून में चीन के विनिर्माण गतिविधियों में नरमी देखी की गई। एक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई।

राष्ट्रीय सांख्यिकी एजेंसी और एक उद्योग समूह द्वारा जारी मासिक परचेजिंग मैनेजर सूचकांक, 100 अंकों के पैमाने पर मई के 51.0 अंक से घटकर जून में 50.9 अंक रह गया। 50 अंक से ऊपर की संख्या विनिर्माण गतिविधियों में वृद्धि दर्शाती है।

कैपिटल इकोनॉमिक्स के जूलियन इवांस-प्रिचर्ड और शीना यू ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘ताजा सर्वेक्षणों से पता चलता है कि इस महीने वृद्धि दर में नरमी आई है। माल की आपूर्ति की कमी से विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन का सुस्त रहना जारी है।’’

गौरतलब है कि चीन का माल उत्पादन और उपभोक्ता खर्च कोविड-19 महामारी के पहले के स्तर पर पहुंच गया है। लेकिन निर्यात मांग में घटबढ़ है क्योंकि कई देशों की सरकारें महामारी की नयी लहरों का सामना कर रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China's manufacturing sector slows down in June due to reduced exports

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे