चीन ने साइबर सुरक्षा पर अपना नियंत्रण और मजबूत किया

By भाषा | Updated: July 13, 2021 19:46 IST2021-07-13T19:46:00+5:302021-07-13T19:46:00+5:30

China further strengthens its control over cyber security | चीन ने साइबर सुरक्षा पर अपना नियंत्रण और मजबूत किया

चीन ने साइबर सुरक्षा पर अपना नियंत्रण और मजबूत किया

बीजिंग, 13 जुलाई (एपी) चीन के प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों को कंप्यूटर की सुरक्षा में किसी तरह की कमजोरी मिलने पर इसकी जानकारी सरकार को देने की जरूरत होगी। वे अपनी इस जानकारी को बेच नहीं सकेंगे। इस नियम के साथ चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ने सूचना पर अपना नियंत्रण और मजबूत कर लिया है।

इन नियमों के तहत निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ कमजोरियों से संबंधित सूचनाओं को पुलिस, जासूसी एजेंसियों या कंपनियों को नहीं बेच सकेंगे, जैसा वे पहले करत थे। इस तरह की खामियां हैकिंग हमलों की प्रमुख वजह है। ऐसा ही एक हमला रूस से जुड़े एक समूह ने इसी महीने किया है। इससे कम से कम 17 देशों की कंपनियां प्रभावित हुई हैं।

चीन लगातार अपनी लोगों तथा अर्थव्यवस्था जुड़ी संवेदनशील सूचनाओं पर पकड़ मजबूत कर रहा है। कंपनियों के चीन के उपभोक्ताओं के डेटा को चीन के बाहर रखने पर रोक है। हाल में अमेरिकी शेयर बाजार में कारोबार शुरू करने वाली कंपनी दीदी ग्लोबल इंक को सार्वजनिक रूप से डेटा सुरक्षा को मजबूत करने को कहा गया है।

नए नियमों के तहत किसी को भी यदि साइबर सुरक्षा को लेकर कोई खामी मिलती है, तो उसे इसकी जानकारी सरकार को देनी होगी। सरकार ही यह तय करेगी कि इस मामले को कैसे ठीक किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China further strengthens its control over cyber security

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे