चीन ने तीन कंपनियों को बाजार से बाहर करने की अमेरिकी की योजना की निंदा की
By भाषा | Updated: March 18, 2021 19:06 IST2021-03-18T19:06:54+5:302021-03-18T19:06:54+5:30

चीन ने तीन कंपनियों को बाजार से बाहर करने की अमेरिकी की योजना की निंदा की
बीजिंग, 18 मार्च (एपी) चीन की सरकार ने प्रौद्योगिकी व सुरक्षा पर छिड़े नये विवाद के मद्देनजर सरकारी स्वामित्व वाली तीन कंपनियों को बाजार से बाहर करने की अमेरिकी की योजना की बृहस्पतिवार को निंदा की।
अमेरिका में फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन ने बुधवार को कंपनियों के अमेरिकी लाइसेंस को रद्द करने के लिये मतदान किया। कमीशन ने कहा कि ये कंपनियां चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा नियंत्रित हैं, अत: सुरक्षा पर जोखिम हैं।
चीन के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका पर चीनी वाणिज्यिक प्रतियोगियों को चोट पहुंचाने के लिये सुरक्षा के मुद्दे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा कि अमेरिका को राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा को हर जगह लागू करने और आर्थिक मुद्दों का राजनीतिकरण करने के गलत चलन को रोकना चाहिये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।