वोडा आइडिया के सीईओ ने कहा, कई चुनौतियां, पर सरकार के समर्थन से सफलता की कहानी लिखेंगे

By भाषा | Updated: December 8, 2020 14:39 IST2020-12-08T14:39:34+5:302020-12-08T14:39:34+5:30

CEO of Voda Idea said, many challenges, but will write success stories with the support of the government | वोडा आइडिया के सीईओ ने कहा, कई चुनौतियां, पर सरकार के समर्थन से सफलता की कहानी लिखेंगे

वोडा आइडिया के सीईओ ने कहा, कई चुनौतियां, पर सरकार के समर्थन से सफलता की कहानी लिखेंगे

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने कहा है कि दरों, शुल्कों, स्पेक्ट्रम की उपलब्धता और कीमतों को लेकर कई चुनौतियां हैं, लेकिन सरकार के समर्थन और मौजूदा प्रगतिशील नीतियों से दूरसंचार क्षेत्र ‘सफलता की कहानी’ लिखने में सफल रहेगा।

वोडाफोन आइडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रविंदर टक्कर ने कहा कि कई पहलू मसलन भारत-केंद्रित 5जी का इस्तेमाल, सबसे नीचे के वर्ग या बिना ब्रॉडबैंड पहुंच और बिना स्मार्टफोन वाले लोगों तक डिजिटल संपर्क पहुंचाना एक उम्मीद पैदा करता है।

उन्होंने कहा कि वीआईएल अपनी दीर्घावधि की प्रतिबद्धता और निवेश के बेहतर रिकॉर्ड के जरिये इन अवसरों का लाभ उठाने को तैयार है।

टक्कर ने मंगलवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कुछ चुनौतियां भी हैं। ये दरों, शुल्कों, स्पेक्ट्रम की उपलब्धता और मूल्य से जुड़ी हैं। सरकार इन चीजों को समझती है और वह एक प्रगतिशील राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति लेकर आई है। अब सरकार इस नीति का क्रियान्वयन कर रही है। मुझे भरोसा है कि सरकार के समर्थन से उद्योग और हमारी कंपनी अगले 25 साल तक भी सफलता की कहानी लिखने में सफल रहेगी।

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में निचले फोन घनत्व का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में फोन घनत्व सिर्फ 59 प्रतिशत है जबकि शहरो में यह 134 प्रतिशत है। साथ ही उन्होंने कहा कि 45 करोड़ मौजूदा मोबाइल ग्राहक ब्रॉडबैंड से नहीं जुड़े हैं या उनके पास स्मार्टफोन नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CEO of Voda Idea said, many challenges, but will write success stories with the support of the government

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे