किसानों के साथ सभी मुद्दों पर विचार विमर्श को तैयार है केन्द्र : तोमर

By भाषा | Published: November 27, 2020 11:23 PM2020-11-27T23:23:45+5:302020-11-27T23:23:45+5:30

Center is ready to discuss all issues with farmers: Tomar | किसानों के साथ सभी मुद्दों पर विचार विमर्श को तैयार है केन्द्र : तोमर

किसानों के साथ सभी मुद्दों पर विचार विमर्श को तैयार है केन्द्र : तोमर

नयी दिल्ली, 27 नवंबर किसानों ने अपना आंदोलन समाप्त करने की अपील करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को कहा कि सरकार उनके साथ सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है।

केन्द्र सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च में शामिल हजारों किसान पानी की बौछार सामना और सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प करते शुक्रवार को दिली में प्रवेश करना शुरू कर दिया है।

इससे पहले दिन में, तोमर ने कहा कि नए कृषि कानून, किसानों के जीवन में जबरदस्त सुधार लाएंगे।

उन्होंने कहा कि विभिन्न किसान निकायों को तीन दिसंबर को चर्चा के लिए बुलाया गया है।

तोमर ने प्रदर्शनकारी किसानों से अपनी हड़ताल समाप्त करने और बातचीत के लिए आगे आने की अपील की।

मंत्री ने कहा, ‘‘सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है ...।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center is ready to discuss all issues with farmers: Tomar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे