कोविड-19 संकट से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए केंद्र पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा: अमित मित्रा

By भाषा | Updated: December 5, 2020 21:57 IST2020-12-05T21:57:32+5:302020-12-05T21:57:32+5:30

Center is not taking enough steps to revive economy from Kovid-19 crisis: Amit Mitra | कोविड-19 संकट से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए केंद्र पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा: अमित मित्रा

कोविड-19 संकट से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए केंद्र पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा: अमित मित्रा

कोलकाता, पांच दिसंबर कोविड-19 संकट के चलते पैदा हुए आर्थिक संकट का समाधान करने के लिए केंद्र द्वारा ‘‘पर्याप्त कदम नहीं उठाने’’ का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने शनिवार को कहा कि देश में मांग बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को और अधिक खर्च करना चाहिए।

उन्होंने यहां इंफोकॉम आईटी में कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन और जापान की अर्थव्यवस्थाओं के विपरीत यहां केंद्र सरकार ने पूंजीगत व्यय की जरूरत महसूस नहीं की।

मित्रा ने कहा, ‘‘जब कोविड​​-19 महामारी ने अर्थव्यवस्था पर प्रहार किया, तो सरकार को महामंदी को लेकर सावधान होना चाहिए था, जो आज सच में है। ऐसे में केंस के मॉडल को अपनाना चाहिए था, जिसमें मांग को बढ़ावा देने के लिए सरकारी खर्च बढ़ाया जाता है, क्योंकि निजी क्षेत्र ऐसा करने में असमर्थ है।’’

उन्होंने कहा कि सरकारी खर्च में बढ़ोतरी से अर्थव्यवस्था पर कई सकारात्मक असर होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center is not taking enough steps to revive economy from Kovid-19 crisis: Amit Mitra

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे