केंद्र ने उत्तराखंड में 1,210 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: April 8, 2021 20:43 IST2021-04-08T20:43:59+5:302021-04-08T20:43:59+5:30

केंद्र ने उत्तराखंड में 1,210 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, आठ अप्रैल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र ने उत्तराखंड में 1,210.17 करोड़ रुपये की लागत वाली 28 राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी है।
इन परियोजनाओं के जरिये 231.04 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण होगा।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा, ‘‘सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 231.04 किलोमीटर राजमार्गों के निर्माण के लिये 1210.17 करोड़ रुपये की लागत वाली 28 परियोजनाओं को मंजूरी दी है।’’
इसमें लोक निर्माण विभाग के तहत राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग-309बी को ईपीसी (इंजीनियरंग, कंस्ट्रक्शन और प्रोक्यूरमेंट) आधार पर सुदृढ़ करना और 900.30 मीटर लंबी रूद्रप्रयाग सुरंग का निर्माण शामिल है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।