सीसीआई ने पीएमपी इंफ्राटेक, रति इंजीनियरिंग, दो अन्य पर 29 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

By भाषा | Updated: October 11, 2021 21:38 IST2021-10-11T21:38:44+5:302021-10-11T21:38:44+5:30

CCI fines Rs 29 lakh on PMP Infratech, Rati Engineering, two others | सीसीआई ने पीएमपी इंफ्राटेक, रति इंजीनियरिंग, दो अन्य पर 29 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

सीसीआई ने पीएमपी इंफ्राटेक, रति इंजीनियरिंग, दो अन्य पर 29 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सोमवार को पीएमपी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, रति इंजीनियरिंग और कुछ ऐसे व्यक्तियों पर कुल 29 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जो गेल द्वारा जारी एक निविदा बोली में हेराफेरी को लेकर गतिविधियों में शामिल होकर फर्मों को प्रबंधित और नियंत्रित करने वाले व्यक्तियों में थे।

नियामक ने उन्हें भविष्य में अनुचित व्यापार के कामकाज में शामिल होने से रोकने और उसे बंद करने के लिए भी कहा है।

नियामक ने पीएमपी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। रति इंजीनियरिंग पर 2.5 लाख रुपये और फर्मों को प्रबंधित और नियंत्रित करने वाले उनके संबंधित व्यक्तियों पर 1.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

जुर्माना लगाये गये लोगों में, पीएमपी इंफ्राटेक के निदेशक, मुकेश पटेल और रति इंजीनियरिंग के साझेदार गौतम के भेसानिया शामिल हैं।

नियामक ने यह जुर्माना राशि 60 दिनों के भीतर जमा करने का निर्देश दिया है।

यह मामला गुजरात के अहमदाबाद और आणंद क्षेत्रों में स्थित गैस कुओं की साइट की बहाली के लिए वर्ष 2017-18 में गेल द्वारा जारी एक निविदा से संबंधित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CCI fines Rs 29 lakh on PMP Infratech, Rati Engineering, two others

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे