सीसीआई ने भारत में सीमेंट कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू की

By भाषा | Updated: December 10, 2020 11:44 IST2020-12-10T11:44:48+5:302020-12-10T11:44:48+5:30

CCI begins investigation against cement companies in India | सीसीआई ने भारत में सीमेंट कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू की

सीसीआई ने भारत में सीमेंट कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू की

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स ने गुरुवार को कहा कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने उनके और अन्य सीमेंट कंपनियों के खिलाफ कथित रूप से प्रतिस्पर्धा विरोधी आचरण की जांच शुरू की है।

एसीसी लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने भारत में सीमेंट कंपनियों के खिलाफ एक जांच शुरू की है, जो कथित रूप से प्रतिस्पर्धा विरोधी व्यवहार के बारे में है।’’

एसीसी ने कहा कि उसने प्रतिस्पर्धा कानूनों का पालन करने के लिए लगातार कार्रवाई की है और कंपनी जांच में पूरी तरह सहयोग कर रही है तथा अधिकारियों को सभी जरूरी जानकारी मुहैया करा रही है।

कंपनी ने कहा, ‘‘एसीसी की उचित प्रतिस्पर्धा के प्रति लंबे समय से प्रतिबद्धता है, जो इसकी व्यापार आचार संहिता से भी परिलक्षित है।’’

अंबुजा सीमेंट ने शेयर बाजार को अलग से दी जानकारी में कहा कि सीसीआई ने भारत में सीमेंट कंपनियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा को रोकने के आरोप की जांच शुरू की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CCI begins investigation against cement companies in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे