अब न करें आईटीआर 7 जमा करने की फिक्र, सीबीडीटी ने अक्टूबर से तारीख बढ़ाई इतनी आगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 19, 2023 02:37 PM2023-09-19T14:37:08+5:302023-09-19T14:40:03+5:30

सीबीडीटी ने इंकम टैक्स के तहत आने वाले आईटीआर 7 भरने की तारीख को 31 अक्टूबर से 31 नवंबर तक बढ़ाया। इसके साथ ही बताया कि वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 8 करोड़ 65 लाख 117 रुपये आयकर के रुप में प्राप्त हो चुके हैं। यह पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही से 20.73 फीसद बढ़ा हुआ है।

CBDT announces extension of income tax return date by one month | अब न करें आईटीआर 7 जमा करने की फिक्र, सीबीडीटी ने अक्टूबर से तारीख बढ़ाई इतनी आगे

फाइल फोटो

दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स ने आईटीआर 7 में आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर से 31 नवंबर कर दी है। यह बढ़ी हुई तारीख आकलन वर्ष 2023 से 2024 के लिए है। आईटीआर 7 में धार्मिक ट्रस्ट, वैज्ञानिक संस्थान, राजनीतिक पार्टियां, कॉलेज समेत कई संस्थान आते हैं, जिन्हें आयकर रिटर्न भरने की तारीख में छूट में दी गई है। 

वित्त मंत्रालय की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि दूसरी तिमाही तक 8 करोड़ 65 लाख 117 रुपये आयकर के रुप में उन्हें मिले हैं। प्राप्त हुए आयकर में 4 करोड़ 16 लाख 217 रुपये कॉरपोरेशन टैक्स के जरिए मिले, निजी आयकर से 4 करोड़ 47 लाख 291 रुपये अब तक इकट्ठा किए जा चुके हैं। बता दें कि आकलन वर्ष वह अवधि है, जिसमें पिछले वर्ष की कमाई का आकलन किया जाता है।

मंत्रालय की ओर से यह भी बताया गया है कि वित्त वर्ष 2023-24 में 16 सितंबर 2023 तक एडवांस टैक्स 3 करोड़ 55 लाख 481 रुपये कलेक्ट हुए हैं। जो कि पिछले वित्त-वर्ष 2022-23 में 19 सितंबर 2022 में मात्र 2 करोड़ 94 लाख 433 ही एकत्रित हुए थे। यह पिछले वर्ष से इस बार के 20.73 प्रतिशत के बढ़े हुए टैक्स कलेक्शन और ग्रोथ को दिखाता है । दूसरी ओर वित्त मंत्रालय को 3 करोड़ 55 लाख 481 रुपये एडवांस टैक्स के तौर पर प्राप्त हुए, जिसमें 2 करोड़ 80 लाख 260 रुपये कॉरपेरेशन टैक्स और निजी टैक्स 74 लाख 858 करोड़ रुपये मिले।

बता दें कि आईटीआर 7 के तहत 139 (4ए) चैरिटेबल और धार्मिक ट्रस्ट आते हैं , जो 139 (4ए) की धारा के भीतर रजिस्टर्ड है।  इसके अलावा आईटीआर में शामिल 139 (4 सी) के भीतर वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान, 139 (4 बी) में राजनीतिक पार्टियां और 139 (4 डी) में कॉलेज, विश्विद्यालय और दूसरे कई संस्थान शामिल  हैं। आईटीआर 7 के साथ ही साथ सीबीडीटी ने फॉर्म 10 बी/फॉर्म 10 बीबी को भी टैक्स जमा करने की तारिख के विस्तार में शामिल किया गया है। 

वहीं, वित्त मंत्रालय ने टैक्स रिफंड को लेकर बताया है कि वित्त वर्ष 2023-24 में 16 सितंबर 2023 तक 1 करोड़ 21 हजार 944 रुपये जारी किए जा चुके हैं। दूसरी ओर यह भी बताया कि कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16 सितंबर तक 8 करोड़ 65 लाख 117 रुपये इकट्ठा किए गए हैं।

मंत्रालय के मुताबिक यह कलेक्शन पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही की इसी तारीख तक 7 करोड़ 416 रुपये ही मात्र कलेक्ट हुए थे। यह इसलिए भी महत्तवपूर्ण हो गया है कि यह कलेक्शन पिछले वित्त वर्ष से 23.51 फीसद ज्यादा है

Web Title: CBDT announces extension of income tax return date by one month

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे