यूपीएल की अनुषंगी कंपनी के खिलाफ द.अफ्रीका में प्रदूषण को लेकर मामला दर्ज

By भाषा | Published: September 3, 2021 08:33 PM2021-09-03T20:33:16+5:302021-09-03T20:33:16+5:30

Case registered against UPL's subsidiary for pollution in D.Africa | यूपीएल की अनुषंगी कंपनी के खिलाफ द.अफ्रीका में प्रदूषण को लेकर मामला दर्ज

यूपीएल की अनुषंगी कंपनी के खिलाफ द.अफ्रीका में प्रदूषण को लेकर मामला दर्ज

दक्षिण अफ्रीका में कारोबार कर रही भारत की कृषि रसायन कंपनी यूपीएल की अनुषंगी कंपनी के खिलाफ रासायनिक रिसाव के कारण बड़े पैमाने पर प्रदूषण फैलाने को लेकर डरबन में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। दक्षिण अफ्रीका में जुलाई मध्य में फैली हिंसा के दौरान आगजनी हमले के बाद कंपनी के गोदाम से रासायनिक रिसाव हुआ था जिसके कारण बड़े पैमाने पर पर्यावरण प्रदूषित हुआ। पर्यावरणविदों ने दावा किया है कि यूपीएल लिमिटेड (पहले यूनाइटेड फॉस्फोरस लि.) के पास अपने गोदाम में जहरीले रसायनों के एक बड़े फैलाव को रोकने के लिए बुनियादी योजनाएं भी नहीं थीं। कंपनी के निर्माण संयंत्र से आगजनी के बाद जहरीला धुआं निकलने के कारण उस पर पर्यावरण प्रदूषण का आरोप लगाया जा रहा है। कंपनी पर आरोप है कि उसके कारण नदी के मुहाने और समुद्र तट के किनारे 3.5 टन से अधिक मछलियाँ मर गईं। कंपनी के संयंत्र के पास स्थित शहरों में रहने वाले लोगों ने भी 11 दिनों तक जहरीले वातावरण के संपर्क में रहने के बाद स्वास्थ्य समस्याओं की बात कही है। आस-पास रहने वाले समुदाय अपनी चिंताओं को दूर करने के लिए इस सप्ताह के अंत में एक सार्वजनिक बैठक की योजना भी बना रहे हैं।क्वाज़ुलु-नेटाल आर्थिक विकास, पर्यटन और पर्यावरण मामलों के विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी डॉ ज़खेले दलमिनी ने पर्यावरण मामलों पर केजेडएन विधायिका की पोर्टफोलियो समिति को बताया कि यूपीएल के खिलाफ इस संबंध में वेरुलम पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। यूपीएल ने हालांकि कहा कि उसे इन आरोपों की कोई जानकारी नहीं है। उसने किसी भी तरह कि अप्रभावी आकस्मिक योजना के दावे से भी इनकार किया। कंपनी ने स्थानीय समाचार वेबसाइट डेली मावेरिक के हवाले से कहा, ‘‘यूपीएल को किसी भी तरह का मामला दर्ज होने की कोई जानकारी नहीं है और न ही यह ऐसे आरोपों के आधार को समझती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against UPL's subsidiary for pollution in D.Africa

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :DurbanIndiaभारत