कैपजेमिनी भारत में कोविड संकट से निपटने के लिए चिकित्सा सुविधा में 50 करोड़ रुपये निवेश करेगी

By भाषा | Updated: May 3, 2021 13:46 IST2021-05-03T13:46:44+5:302021-05-03T13:46:44+5:30

Capgemini to invest Rs 50 crore in medical facility to tackle Kovid crisis in India | कैपजेमिनी भारत में कोविड संकट से निपटने के लिए चिकित्सा सुविधा में 50 करोड़ रुपये निवेश करेगी

कैपजेमिनी भारत में कोविड संकट से निपटने के लिए चिकित्सा सुविधा में 50 करोड़ रुपये निवेश करेगी

नयी दिल्ली, तीन मई आईटी कंपनी कैपजेमिनी ने सोमवार को कहा कि वह भारत में कोविड-19 संकट का मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य अवसंरचना में 50 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

इसके अलावा कैपजेमिनी भारत में महामारी के खिलाफ सहायता के लिए यूनिसेफ को पांच करोड़ रुपये दान दे रही है, जिससे तीन ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना की जाएगी और आरटी-पीसीआर परीक्षण मशीनों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 50 करोड़ रुपये के फंड का इस्तेमाल कोविड देखभाल के लिए आईसीयू सुविधाओं, ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों, अन्य दीर्घकालिक चिकित्सा बुनियादी ढांचे के निर्माण और राहत कार्यों के लिए किया जाएगा।

इसके तहत कैपजेमिनी अपनी उपस्थिति वाले राज्यों में राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ चर्चा कर रही है।

बयान में कहा गया है कि यह योगदान भारत में कैपजेमिनी की सीएसआर निधि के अतिरिक्त होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Capgemini to invest Rs 50 crore in medical facility to tackle Kovid crisis in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे