लाइव न्यूज़ :

कैट ने अमेजन पर गांजा की कथित बिक्री की जांच की मांग की

By भाषा | Updated: November 17, 2021 18:46 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 17 नवंबर खुदरा व्यापारियों के संगठन कैट ने प्रतिबंधित पदार्थ गांजा बेचने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के मंच के कथित इस्तेमाल की जांच के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) से संपर्क किया है। वहीं अमेजन ने अपने स्तर पर मामले की जांच करने की बात कही है।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने बुधवार को एनसीबी के निदेशक को एक पत्र भेजकर मामले को तत्काल संज्ञान में लेने का आग्रह किया। कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ‘‘भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए अवैध गतिविधियों में अमेजन की संलिप्तता को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और एनडीपीएस कानून एवं भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत जांच की जानी चाहिए।’’

इस बारे में संपर्क करने पर अमेजन इंडिया ने कहा कि वह इस मामले की जांच कर रही है। अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इसके बारे में हमें बताया गया है और हम वर्तमान में इसकी जांच कर रहे हैं कि क्या विक्रेता की ओर से कोई गलत काम किया गया है। हम जांच अधिकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं और कानून का पूरी तरह अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।’’

एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को मध्य प्रदेश में भिंड पुलिस ने एक ऑनलाइन गांजा बिक्री रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया तथा 20 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किया गया।

अधिकारी के अनुसार आरोपी एक प्रमुख ई-कॉमर्स फर्म के जरिये रैकेट का संचालन कर रहे थे, जिसे मुनाफे में हिस्सा मिलता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: 41 की उम्र में फिर बनीं मां!, भारती सिंह के घर फिर गूंजी बेटे की किलकारी

भारतकर्नाटक नेतृत्व मुद्दा: दिल्ली कब बुलाया जाएगा?, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं आपको सूचित करूंगा, बिना बताए कुछ नहीं करूंगा

क्रिकेटIndia T20 World Cup squad: 15 सदस्यीय टीम का खुलासा होने के बाद अजीत अगरकर ने ये 5 बड़े ऐलान किए

बॉलीवुड चुस्कीधुरंधर vs अवतार 3, बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाज़ी?

भारतबिहार सीएम नीतीश कुमार की सास विद्यावती देवी के हुआ निधन, मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार ने लिखा- प्यारी नानी मां के देहांत से मन व्यथित...

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: दिल्ली से लेकर मुंबई तक अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम, बस एक क्लिक से करें चेक

कारोबारखाद्य सब्सिडी बढ़ी, नहीं घटी किसानों की चिंता

कारोबारविपक्ष फ्रस्ट्रेशन में हैं, कुछ भी बयान देते हैं, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा-जनता ने कांग्रेस की नीतियों को पूरी तरह से नकार दिया

कारोबारगृह मंत्री की डेड लाइन से पहले हमने खत्म कर दिया नक्सलवाद, नक्सलियों के पास थे पाकिस्तानी सेना जैसे हथियार?, सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में रखे विचार

कारोबारस्वास्थ्य क्षेत्र में 42000 नई नौकरी, मुख्यमंत्री यादव ने विधान सभा पटल पर रखा पक्ष