जिंस बाजार में कारोबार घटने से परेशान कारोबारियों का वित्त मंत्री से हस्तक्षेप का आग्रह
By भाषा | Updated: April 1, 2021 22:39 IST2021-04-01T22:39:58+5:302021-04-01T22:39:58+5:30

जिंस बाजार में कारोबार घटने से परेशान कारोबारियों का वित्त मंत्री से हस्तक्षेप का आग्रह
नयी दिल्ली, एक अप्रैल भारतीय जिंस भागीदार संघ (सीपीएआई) ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और एक्सचेंज में कारोबार की मात्रा में आ रही भारी गिरावट को देखते हुये मंत्री से तत्काल हस्तक्षेप और नीतिगत समर्थन की मांग की।
बैठक के दौरान, सीपीएआई के प्रतिनिधियों ने इस उद्योग के समक्ष मौजूदा चुनौतियों और बाधाओं से संबंधित अपनी चिंताओं को व्यक्त किया जो भारतीय जिंस एक्सचेंजों में तरलता की स्थिति कमजोर करने में मददगार हो रहीं हैं।
फरवरी और मार्च 2021 के बीच जिंस बाजारों का औसत दैनिक कारोबार (एडीटी) 27 प्रतिशत घट गया। इसके अलावा, इस अवधि में इक्विटी बाजारों के एडीटी में भी 19 प्रतिशत की तेज गिरावट देखी गई, जबकि इक्विटी फ्यूचर्स कारोबार में 14 प्रतिशत कमी आई है।
भारत भर में जिंस बाजारों के भागीदारों के प्रमुख संघ सीपीएआई ने एक बयान में कहा कि भारतीय जिंस एक्सचेंज नकदी समस्या मुद्दे से उबरने में विफल है जो आईजीएसटी, पीक मार्जिन और जिंस कारोबार कर (सीटीटी) और प्रतिभूति कारोबार कर (एसटीटी), से संबंधित मौजूदा चुनौतियों की वजह से है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।