वैक्सीन आने के बाद कारोबारी विश्वास में आया सुधार : एनसीएईआर

By भाषा | Updated: February 7, 2021 17:12 IST2021-02-07T17:12:24+5:302021-02-07T17:12:24+5:30

Business confidence improves after vaccine: NCAER | वैक्सीन आने के बाद कारोबारी विश्वास में आया सुधार : एनसीएईआर

वैक्सीन आने के बाद कारोबारी विश्वास में आया सुधार : एनसीएईआर

नयी दिल्ली, सात फरवरी राजधानी के आर्थिक शोध संस्थान नेशनल काउंसिल ऑफ अप्लायड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) के कारोबारी विश्वास सूचकांक (बीसीआई) में चालू वित्त वर्ष की दूसरी और तीसरी तिमाही के दौरान 29.6 प्रतिशत का सुधार हुआ है। भारत और अन्य देशों में कोविड-19 के बचाव का टीका आने के बाद कारोबारी भरोसा सुधरा है।

एनसीएईआर के कारोबारी संभावना सर्वे (बीईएस) के अनुसार, अगले छह माह के दौरान कुल आर्थिक परिस्थितियों में सुधार की उम्मीद कर रही कंपनियों की संख्या में 4.8 प्रतिशत अंक का सुधार आया है। 2020-21 की पहली तिमाही में यह संख्या 29.8 प्रतिशत थी, जो तीसरी तिमाही में बढ़कर 34.6 प्रतिशत हो गई।

इस दौरान कंपनियों की वित्तीय स्थिति में सुधार की उम्मीद कर रही कंपनियों की संख्या 3.1 प्रतिशत अंक के सुधार के साथ 27.7 प्रतिशत से 30.8 प्रतिशत हो गई।

एनसीईएआर ने कहा कि निष्कर्ष 500 कंपनियों से मिली प्रतिक्रियाओं पर आधारित है। काउंसिल ने कहा कि बीईएस का 115वां दौर का सर्वे दिसंबर, 2020 में किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Business confidence improves after vaccine: NCAER

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे