Budget 2025: किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 500000?, किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान, 1.7 करोड़ किसानों को फायदा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 1, 2025 11:25 IST2025-02-01T11:23:14+5:302025-02-01T11:25:02+5:30

Budget 2025 LIVE: मखाना के उत्पादन, विपणन और प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित किया जाएगा।

Budget 2025 LIVE Kisan Credit Card limit increased Rs 500000 Pradhan Mantri Dhandhanya Yojana announced farmers 1-7 crore farmers benefited | Budget 2025: किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 500000?, किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान, 1.7 करोड़ किसानों को फायदा

file photo

Highlightsष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (एनएएफईडी) अगले चार वर्षों में दलहन की खरीद करेंगे।ब्याज छूट योजना के तहत कर्ज तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये किया जाएगा।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया है।

Budget 2025 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना 8वां बजट पेश कर रही हैं। अगले पांच साल वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए अद्वितीय अवसर पेश करेंगे। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 500000 रुपये कर दिया गया है। किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया गया है। ‘विकसित भारत’ के तहत हमारे लक्ष्य में गरीबी खत्म करना, 100 प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, किफायती व व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करना शामिल है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया है। इस बजट का मकसद परिवर्तनकारी सुधारों को आगे बढ़ाना है। वित्त मंत्री ने ‘प्रधानमंत्री धन ध्यान कृषि योजना’ की घोषणा की, जिसके तहत कम पैदावार, आधुनिक फसल गहनता और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिले शामिल किए जाएंगे। इससे 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा।

 

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि पिछले 10 साल में हमारे विकास और सुधारों ने दुनिया को आकर्षित किया है, आज हमारी अर्थव्यवस्था तीव्र आर्थिक वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था है। हम सब मिलकर अधिक समृद्धि के लिए अपनी क्षमता का पूर्ण इस्तेमाल करने करने की यात्रा पर आग बढ़े रहे हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय बजट 2025-26 में वृद्धि को गति देने और समावेशी विकास प्रदान करने के प्रयासों को जारी रखा गया है। साल 2014 से नरेन्द्र मोदी सरकार के तहत लगातार 14वां बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा, “हम एक साथ मिलकर अधिक समृद्धि के लिए अपनी क्षमता को खोलने की यात्रा पर निकल पड़े हैं।”

उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सभी विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है। अपना रिकॉर्ड लगातार आठवां बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, “हम अगले पांच साल को वृद्धि को बढ़ाने के लिए अद्वितीय अवसर के रूप में देखते हैं।”

Web Title: Budget 2025 LIVE Kisan Credit Card limit increased Rs 500000 Pradhan Mantri Dhandhanya Yojana announced farmers 1-7 crore farmers benefited

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे