बजट से पहले शेयर बाजार में हलचल, सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 250 अंक से ज्यादा गिरा

By भाषा | Published: January 30, 2020 11:06 AM2020-01-30T11:06:24+5:302020-01-30T11:06:24+5:30

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 63.30 अंक यानी 0.52 प्रतिशत फिसलकर 12,066.20 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील में सबसे ज्यादा दो प्रतिशत तक की गिरावट आई। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक बैंक और इंफोसिस के शेयर भी नीचे रहे।

Budget 2020: Sensex falls by over 250 points in early trade | बजट से पहले शेयर बाजार में हलचल, सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 250 अंक से ज्यादा गिरा

सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 250 अंक से ज्यादा गिर गया।

Highlightsसेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 250 अंक से ज्यादा गिर गया। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील में सबसे ज्यादा दो प्रतिशत तक की गिरावट आई।

जनवरी के डेरिवेटिव्स सौदों की समाप्ति से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 250 अंक से ज्यादा गिर गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 180 अंक की बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में सारी बढ़त खोते हुए 254.69 अंक यानी 0.62 प्रतिशत गिरकर 40,943.97 अंक पर आ गया।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 63.30 अंक यानी 0.52 प्रतिशत फिसलकर 12,066.20 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील में सबसे ज्यादा दो प्रतिशत तक की गिरावट आई। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक बैंक और इंफोसिस के शेयर भी नीचे रहे।

दूसरी ओर पावरग्रिड, एनटीपीसी, हीरो मोटोकॉर्प, टीसीएस और एचसीएल टेक के शेयर बढ़त में रहे। कारोबारियों के मुताबिक, जनवरी के वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) सौदों की समाप्ति से पहले घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस का असर पड़ने की चिंताओं के बीच अन्य एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहा।

इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। एशियाई बाजारों में हांगकांग, जापान और दक्षिण कोरिया के बाजारों में गिरावट रही जबकि चीन में बाजार बंद रहे। शेयर बाजारों के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,014.27 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 1,520.90 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध खरीदार रहे। 

Web Title: Budget 2020: Sensex falls by over 250 points in early trade

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे