शेयर बाजार: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक लुढ़का, निफ्टी में 33 अंकों की गिरावट

By भाषा | Published: May 4, 2018 11:33 AM2018-05-04T11:33:21+5:302018-05-04T11:33:21+5:30

30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 103.41 अंक चढ़ा, लेकिन निवेशकों की मुनाफावसूली से कुछ ही देर में 118.75 अंक यानी 0.34 प्रतिशत गिरकर 34,984.39 अंक पर रह गया।

bse sensex falls over 100 point 33 point fall in nifty on 4 may 2018 | शेयर बाजार: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक लुढ़का, निफ्टी में 33 अंकों की गिरावट

sensex

मुंबई , चार मई ( भाषा ) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बढ़त के साथ खुलने के बाद लाल निशान पर पहुंच गया। कमजोर वैश्विक रुख के चलते सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में करीब 100 अंक नीचे गिर गया। 

30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 103.41 अंक चढ़ा , लेकिन निवेशकों की मुनाफावसूली से कुछ ही देर में 118.75 अंक यानी 0.34 प्रतिशत गिरकर 34,984.39 अंक पर रह गया। कल के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 73.28 अंक गिरा था। 

वहीं , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में बढ़त के साथ खुलने के बाद 33.06 अंक यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 10,646.05 अंक पर आ गया। 

ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता के नतीजों और अमेरिकी रोजगार रिपोर्ट पर निवेशकों के करीबी नजर बनाए रखने से अन्य एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहा , जिसने यहां गिरावट का समर्थन किया। इसके अतिरिक्त शुरुआती कारोबार में मुनाफावसूली ने भी बाजार को प्रभावित किया। 

तात्कालिक आंकड़ों के मुताबिक कल विदेशी निवेशकों ने 148.42 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 578.92 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की। 

अन्य एशियाई बाजारों में , हांग कांग का हेंग सेंग 0.74 प्रतिशत जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 0.26 प्रतिशत गिर गया। 

अमेरिका का डाउ जोंस इंड्रस्ट्रियल एवरेज कल कारोबार की समाप्ति पर 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। 

Web Title: bse sensex falls over 100 point 33 point fall in nifty on 4 may 2018

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे