बीएसई ने मानकों के तहत सोने की डिलीवरी की
By भाषा | Updated: November 3, 2020 23:12 IST2020-11-03T23:12:59+5:302020-11-03T23:12:59+5:30

बीएसई ने मानकों के तहत सोने की डिलीवरी की
नई दिल्ली, तीन नवंबर प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने मंगलवार को कहा कि उसने 'जिंसों के डेरिवेटिव अनुबंधों में माल की डिलीवरी के विकल्प में भारतीय नियमों के तहत सोने की भौतिक डिलीवरी की है।
बीएसई ने एक बयान में कहा कि उसने विकल्प के सौदे में नियमों के तहत 1.5 करोड़ रुपये के सोने की डिलीवरी की। यह डिलीवरी अहमदाबाद में विनिर्दिष्ट जगह की तिजोरी से की गयी।
बीएसई पांच महा से इस तरह की डिलीवरी करता आ रहा है।