वृहत आर्थिक आंकड़े, टीकाकरण की खबरें, तिमाही परिणाम तय करेंगे बजार की चाल: विश्लेषक

By भाषा | Updated: January 3, 2021 11:05 IST2021-01-03T11:05:36+5:302021-01-03T11:05:36+5:30

Broad economic data, vaccination news, quarterly results will determine the market's move: analyst | वृहत आर्थिक आंकड़े, टीकाकरण की खबरें, तिमाही परिणाम तय करेंगे बजार की चाल: विश्लेषक

वृहत आर्थिक आंकड़े, टीकाकरण की खबरें, तिमाही परिणाम तय करेंगे बजार की चाल: विश्लेषक

नयी दिल्ली, तीन जनवरी विश्लेषकों के अनुसार इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों को वृहत आर्थिक आंकड़े, टीकाकरण से जुड़ी खबरों और कंपनियों के तिमाही वित्तीय परिणाम से दिशा मिलेगी।

सकारात्मक वैश्विक प्रवृत्ति और कोरोना वायरस टीकाकरण को लेकर खबरों से पिछले सप्ताह मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दैनिक आधार पर रिकार्ड स्तर पर रहें।

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 895.44 अंक यानी 1.90 प्रतिशत जबकि निफ्टी 269.25 अंक यानी 1.95 प्रतिशत मजबूत हुए।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के उपाध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह कंपनियों के तिमाही वित्तीय परिणाम आने लगेंगे। इसकी शुरूआत आठ जनवरी को टीसीएस के वित्तीय परिणाम आने के साथ होगी। आर्थिक मोर्चे पर निवेशकों की नजर पीएमआई (परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स) विनिर्माण और सेवा आंकड़ों पर होगी। विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से बाजार में तेजी बनी हुई है।’’

हालांकि उन्होंने कहा कि मानक सूचकांकों में पिछले सप्ताह की तेजी में ठोस कारणों का अभाव था। ऐसे में आने वाले समय में मुनाफावसूली या कुछ सुधार देखने को मिल सकता है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘कंपनियों के दिसंबर तिमाही के वित्तीय परिणाम और केंद्रीय बजट बाजार के लिये महत्वपूर्ण घटनाक्रम होंगे।’’

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार की प्रवृत्ति कंपनियों के जारी होने वाले वित्तीय परिणाम से तय होगी। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और बैंक शेयर सुर्खियों में रहेंगे। इसका कारण इन क्षेत्रों की बड़ी कंपनियां आने वाले दिनों में वित्तीय परिणाम जारी कर सकते हैं।’’

नायर ने कहा कि कंपनियों के तिमाही परिणाम में सुधार से बाजार में तेजी बनी रह सकती है।

सैमको सिक्योरिटीज की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निराली शाह ने कहा, ‘‘निवेशकों की नजर वैश्विक प्रवृत्ति खासकर अमेरिका में राजनीतिक घटनाक्रमों पर होगी जहां सत्ता परिवर्तन अंतिम चरण में है। इससे बाजार को कुछ समय के लिये गति मिल सकती है। इसके अलावा घरेलू कंपनियों के वित्तीय तिमाही परिणाम से भी बाजार को दिशा मिलेगी।’’

बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने वर्ष 2020 में कुल मिलाकर करीब 15 प्रतिशत का लाभ दिया। सेंसेक्स में 15.7 प्रतिशत जबकि निफ्टी में 14.9 प्रतिशत की तेजी आयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Broad economic data, vaccination news, quarterly results will determine the market's move: analyst

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे