बॉयज एंड मशीन्स ने शुरू की सर्विसिंग सुविधा

By भाषा | Updated: July 28, 2021 20:30 IST2021-07-28T20:30:19+5:302021-07-28T20:30:19+5:30

Boys & Machines started servicing facility | बॉयज एंड मशीन्स ने शुरू की सर्विसिंग सुविधा

बॉयज एंड मशीन्स ने शुरू की सर्विसिंग सुविधा

गुरुग्राम, 28 जुलाई पुरानी लक्जरी कारों का कारोबार करने वाली बॉयज एंड मशीन्स ने बुधवार को एनसीआर में अपनी खुद की सर्विसिंग सुविधा शुरू करने की घोषणा की जो विशेष रूप से पुरानी लक्जरी कारों की सभी सर्विसिंग जरूरतों को पूरा करेगा।

'वर्कशॉप' के नाम से जाना जाने वाला यह सेवा केंद्र सभी ग्राहकों की बिक्री के बाद कार की देखभाल की जरूरतों को पूरा करेगा। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गुरुग्राम में स्थित यह सात हजार वर्ग फुट का वर्कशॉप एक ही छत के नीचे लक्जरी और स्पोर्ट्स कारों के लिए विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करने के लिहाज से पूरी तरह उपयुक्त है।

यह वर्कशॉप ग्राहकों के लिए घर पर ही वाहनों की सर्विसिंग सेवा भी प्रदान करेगा।

कंपनी के संस्‍थापक और प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा, ''बॉयज एंड मशीन्‍स के जरिए हम ऐसा ब्रांड बनाना चाहते थे जो महज पुरानी कारों की डीलरशिप से बढ़कर हो - हम सर्विस भी प्रस्तुत करना चाहते थे। इस वर्कशॉप का खोला जाना इस सोच को आगे बढ़ाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Boys & Machines started servicing facility

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे