उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज के बोर्ड ने उज्जीवन एसएफबी के साथ विलय को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: October 30, 2021 19:30 IST2021-10-30T19:30:50+5:302021-10-30T19:30:50+5:30

उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज के बोर्ड ने उज्जीवन एसएफबी के साथ विलय को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (उज्जीवन) ने शनिवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने कंपनी के अपनी अनुषंगी उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) के साथ विलय को मंजूरी दे दी है।
उज्जीवन ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि शनिवार को हुई बैठक में ऑडिट कमेटी और स्वतंत्र निदेशकों की समिति की सिफारिश के आधार पर यह निर्णय लिया गया।
विलय की योजना के अनुसार, उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज (ट्रांसफर कंपनी) का विलय उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (ट्रांसफ़री कंपनी) के साथ किया जाएगा।
उज्जीवन, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) की होल्डिंग कंपनी और प्रवर्तक है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।