नयी दिल्ली, 30 जनवरी टीवीएस मोटर कंपनी ने शनिवार को कहा कि टीवीएस होल्डिंग कंपनीज और टीवीएस इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स के निदेशक मंडल ने विलय योजना को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने कहा कि योजना को जल्द ही एनसीएलटी के पास दायर किया जायेगा।
टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वेणु श्रीनिवासन ने कहा कि यह योजना राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की चेन्नई पीठ के समक्ष दायर की जायेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि एनसीएलटी की चेन्नई पीठ के समक्ष पेश की जाने वाली विलय की समग्र योजना को टीवीएस होल्डिंग कंपनीज और टीवीएस इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के संबंधित निदेशक मंडल के द्वारा 30 जनवरी 2021 को अनुमोदित किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।