टीवीएस समूह की दो कंपनियां के निदेशक मंडल ने विलय योजना को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: January 30, 2021 22:39 IST2021-01-30T22:39:59+5:302021-01-30T22:39:59+5:30

Board of directors of two TVS group companies approved the merger plan | टीवीएस समूह की दो कंपनियां के निदेशक मंडल ने विलय योजना को मंजूरी दी

टीवीएस समूह की दो कंपनियां के निदेशक मंडल ने विलय योजना को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 30 जनवरी टीवीएस मोटर कंपनी ने शनिवार को कहा कि टीवीएस होल्डिंग कंपनीज और टीवीएस इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स के निदेशक मंडल ने विलय योजना को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने कहा कि योजना को जल्द ही एनसीएलटी के पास दायर किया जायेगा।

टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वेणु श्रीनिवासन ने कहा कि यह योजना राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की चेन्नई पीठ के समक्ष दायर की जायेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि एनसीएलटी की चेन्नई पीठ के समक्ष पेश की जाने वाली विलय की समग्र योजना को टीवीएस होल्डिंग कंपनीज और टीवीएस इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के संबंधित निदेशक मंडल के द्वारा 30 जनवरी 2021 को अनुमोदित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Board of directors of two TVS group companies approved the merger plan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे