ब्लूस्टार को विस्ट्रॉन इंफोकॉम से मिला 128 करोड़ रुपये का ठेका

By भाषा | Updated: November 9, 2020 17:41 IST2020-11-09T17:41:43+5:302020-11-09T17:41:43+5:30

Bluestar gets Rs 128 crore contract from Wistron Infocomm | ब्लूस्टार को विस्ट्रॉन इंफोकॉम से मिला 128 करोड़ रुपये का ठेका

ब्लूस्टार को विस्ट्रॉन इंफोकॉम से मिला 128 करोड़ रुपये का ठेका

नयी दिल्ली, नौ नवंबर एयर कंडीशनर बनाने वाली प्रमुख कंपनी ब्लूस्टार को विस्ट्रॉन इंफोकॉम से 128 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। विस्ट्रॉन इंफोकॉम भारत में एप्पल के लिए अनुबंध पर उत्पाद विनिर्माण करती है।

ब्लूस्टार ने सोमवार को शेयर बाजार को सूचना दी कि उसे यह ठेका कंपनी की कारखाना विस्तार परियोजना में मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग के काम के लिए मिला है।

कंपनी ने कहा कि मौजूदा वक्त में कारखाना श्रेणी में यह उसकी सबसे बड़ी और तेजी से लागू की जाने वाली परियोजनाओं में से एक है।

ब्लूस्टार के प्रबंध निदेशक बी. त्यागराजन ने कहा, ‘‘आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़े कार्यक्रमों के गति पकड़ने के साथ हम थोक सेवाओं के लिए ऑर्डर में एक स्थिर वृद्धि देख रहे हैं। इसी के साथ बाजार में हम शीर्ष पर बने हुए हैं। हमें विनिर्माण क्षेत्र के हमारी वृद्धि में और योगदान करने की उम्मीद है।’’

विस्ट्रॉन ताइवान की कंपनी है। भारत में इसका विनिर्माण संयंत्र कोलार, बेंगलुरू में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bluestar gets Rs 128 crore contract from Wistron Infocomm

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे