ब्लू डार्ट मेड-एक्सप्रेस मानव रहित विमान प्रणाली से वैक्सीन, दवाओं की आपूर्ति करेगी

By भाषा | Published: May 13, 2021 01:57 PM2021-05-13T13:57:51+5:302021-05-13T13:57:51+5:30

Blue Dart Med-Express Unmanned Aircraft System to Supply Vaccine, Medicines | ब्लू डार्ट मेड-एक्सप्रेस मानव रहित विमान प्रणाली से वैक्सीन, दवाओं की आपूर्ति करेगी

ब्लू डार्ट मेड-एक्सप्रेस मानव रहित विमान प्रणाली से वैक्सीन, दवाओं की आपूर्ति करेगी

हैदराबाद, 13 मई प्रमुख एक्सप्रेस लॉजिस्टिक सेवा प्रदाता ब्लू डॉर्ट ने गुरुवार को कहा कि उसने ब्लू डार्ट मेड-एक्सप्रेस कंसोर्टियम का गठन किया है, जिसके तहत भारत के दूरदराज के इलाकों में ड्रोन की मदद से वैक्सीन और आपातकालीन दवाओं की आपूर्ति की जाएगी।

कंपनी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक ब्लू डार्ट मेड-एक्सप्रेस कंसोर्टियम तेलंगाना सरकार, विश्व आर्थिक मंच, नीति आयोग और हेल्थनेट ग्लोबल के साथ मिलकर शुरू की गई ‘मेडिसिन फ्रॉम दि स्काई’ परियोजना का हिस्सा है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) ने तेलंगाना में प्रायोगिक आधार पर ड्रोन उड़ानों के लिए जरूरी छूट देने के साथ इस परियोजना को मंजूरी दी है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि इस परियोजना का मकसद वितरण केंद्रों से विशिष्ट स्थान तक स्वास्थ्य संबंधी वस्तुओं (दवाइयां, कोविड-19 के टीके, रक्त, नैदानिक नमूने और अन्य जीवन रक्षक उपकरण) को पहुंचाने के लिए एक वैकल्पिक लॉजिस्टिक मार्ग तैयार करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Blue Dart Med-Express Unmanned Aircraft System to Supply Vaccine, Medicines

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे