बीएलएस इंटरनेशनल ने कुवैत में भारतीय दूतावास के साथ किया समझौता, देगी विविध सेवाएं

By भाषा | Updated: December 13, 2021 14:45 IST2021-12-13T14:45:06+5:302021-12-13T14:45:06+5:30

BLS International signs MoU with Indian Embassy in Kuwait, will provide various services | बीएलएस इंटरनेशनल ने कुवैत में भारतीय दूतावास के साथ किया समझौता, देगी विविध सेवाएं

बीएलएस इंटरनेशनल ने कुवैत में भारतीय दूतावास के साथ किया समझौता, देगी विविध सेवाएं

मुंबई, 13 दिसंबर बीएलएस इंटरनेशनल ने सोमवार कहा कि उसने पासपोर्ट, वीजा और दूतावास संबंधी सेवाएं देने के लिए कुवैत में भारतीय दूतावास के साथ एक समझौता किया है।

एक बयान में कहा गया कि कंपनी कुवैत के शर्क, फहील और जलीब अल शुवैख में तीन केंद्रों पर कामकाज शुरू करेगी।

इसमें कहा गया कि बीएलएस इंटरनेशनल दूतावास संबंधी सेवाएं, पासपोर्ट और वीजा सेवाएं देने के साथ-साथ आवेदकों की मदद के लिए कई अन्य सेवाएं भी देगी। वह प्रतिवर्ष करीब 2,00,000 आवेदनों को आगे बढ़ाएगी।

कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक शिखर अग्रवाल ने कहा, ‘‘कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, रूस, सिंगापुर, चीन, मलेशिया, ओमान, ऑस्ट्रिया, पोलैंड, लिथुआनिया, नॉर्वे और हांगकांग जैसे अनेक देशों में हम एक दशक से भी अधिक समय से भरोसेमंद साझेदार रहे हैं। इस साझेदारी का विस्तार कुवैत में भी किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BLS International signs MoU with Indian Embassy in Kuwait, will provide various services

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे