बायोकॉन ने ब्राजील में जेनेरिक दवाएं पेश करने के लिये लिब्स फार्मास्युटिका के साथ गठजोड़ किया

By भाषा | Updated: March 29, 2021 20:00 IST2021-03-29T20:00:32+5:302021-03-29T20:00:32+5:30

Biocon ties up with Libs Pharmaceuticals to introduce generic drugs in Brazil | बायोकॉन ने ब्राजील में जेनेरिक दवाएं पेश करने के लिये लिब्स फार्मास्युटिका के साथ गठजोड़ किया

बायोकॉन ने ब्राजील में जेनेरिक दवाएं पेश करने के लिये लिब्स फार्मास्युटिका के साथ गठजोड़ किया

नयी दिल्ली, 29 मार्च जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन ने सोमवार को कहा कि उसकी अनुषंगी इकाई ने ब्राजील में जेनेरिक दवाएं पेश करने के लिये वहां की लिब्स फार्मास्युटिका के साथ गठजोड़ किया है।

बायोकॉन लि. ने एक बयान में कहा कि कंपनी की इकाई बायोकॉन फार्मा ने ब्राजील में जेनेरिक दवाओं की आपूर्ति के लिये लिब्स फार्मास्युटिका के साथ गठजोड़ किया है। मूल रूप से उत्पादित दवाओं की पेटेंट अवधि समाप्त होने के बाद समान रसायन का उपयोग कर विभिन्न कंपनियों द्वारा बनायी जाने वाली दवाएं जेनेरिक दवाएं कहलाती हैं।

बयान के अनुसार इस भागीदारी से बायोकॉन की जेनेरिक दवाएं लातिन अमेरिका में प्रवेश कर सकेंगी। दोनों कंपनियों के बीच भागीदारी 2017 से है जब ब्राजील में जैव प्रौद्योगिकी से जुड़ी दवा त्रासतूजुमाब पेश की गयी थी। बायोकॉन लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ मित्तल ने कहा कि लिब्स के साथ भागीदारी बढ़ने के साथ हमें लातिन अमेरिकी देशों में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biocon ties up with Libs Pharmaceuticals to introduce generic drugs in Brazil

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे