सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भेल ने मंगलवार को कहा कि उसे सार्वजनिक क्षेत्र की एनपीसीआईएल (न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि.) से 10,800 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। भेल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘उसे टर्बाइन के ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) को लेकर अबतक का सबसे बड़ा 10,800 करोड़ रुपये का ऑर्डर एनपीसीआईएल से मिला है। यह ऑर्डर 700 मेगावॉट की छह इकाइयों के लिये टर्बाइन के ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) को लेकर है।’’ कंपनी को यह ऑर्डर 30 अगस्त, 2021 को मिला। ये छह ऑर्डर 700 मेगावॉट क्षमता की चार इकाइयां गोरखपुर, हरियाणा और 700 मेगावॉट की दो इकाइयां कैगा, कर्नाटक में स्थापित करने को लेकर दिये गये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।