लाइव न्यूज़ :

Bharti Airtel News: समय से पहले 5985 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान?, भारती एयरटेल ने दूरसंचार विभाग को दिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 26, 2025 16:19 IST

Bharti Airtel News: भारती एयरटेल ने 2024 की नीलामी से संबंधित उच्च लागत वाली स्पेक्ट्रम देनदारी के लिए दूरसंचार विभाग को समय से पहले 5,985 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया।

Open in App
ठळक मुद्दे8.65 प्रतिशत की उच्च लागत वाली ब्याज देनदारियों का समय से पहले पूरा भुगतान हो गया है।वित्त वर्ष 2019-20 में जारी किए गए एक अरब डॉलर की स्थायी प्रतिभूतियों को भुनाया है।प्रतिभूतियों की कोई अनुबंधित परिपक्वता नहीं थी और उन पर 5.65 प्रतिशत की ब्याज दर थी...।

Bharti Airtel Newsभारती एयरटेल और उसकी अनुषंगी भारती हेक्साकॉम ने उच्च लागत वाली स्पेक्ट्रम देनदारी के लिए दूरसंचार विभाग को समय से पहले 5,985 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया है। दूरसंचार कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एयरटेल की अनुषंगी कंपनी नेटवर्क आई2आई ने भी स्वैच्छिक रूप से एक अरब डॉलर मूल्य की ‘स्थायी प्रतिभूतियों’ (परपेचुअल बॉन्ड) को भुनाया है। सुनील मित्तल की अगुवाई वाली कंपनी ने कहा, ‘‘भारती एयरटेल और उसकी अनुषंगी कंपनी भारती हेक्साकॉम ने दूरसंचार विभाग को अतिरिक्त 5,985 करोड़ रुपये का समय से पहले भुगतान किया है। इसके साथ 2024 की नीलामी से संबंधित 8.65 प्रतिशत की उच्च लागत वाली ब्याज देनदारियों का समय से पहले पूरा भुगतान हो गया है।’’

कंपनी के अनुसार, ‘‘एयरटेल ने अपनी उच्च लागत वाली स्पेक्ट्रम देनदारियों का अग्रिम भुगतान जारी रखा है। इससे उसका कर्ज और ऋण की लागत कम हो रही है। यह वित्तीय सूझबूझ, परिचालन दक्षता और मजबूत पूंजी स्थिति के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’ एयरटेल ने अब चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए उच्च लागत वाली स्पेक्ट्रम देनदारियों के 25,981 करोड़ रुपये का समय पूर्व भुगतान कर दिया है। इसके साथ कंपनी ने अबतक संचयी रूप से स्पेक्ट्रम देनदारी मद में 66,665 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

कंपनी के अनुसार, ‘‘इन भुगतान के परिणामस्वरूप, एयरटेल ने स्पेक्ट्रम देनदारियों पर अपने ऋण की लागत को घटाकर औसतन लगभग 7.22 प्रतिशत कर दिया है। यह लागत शेष 52,000 करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम देनदारियों (समयोजित सकल राजस्व देनदारियों को छोड़कर) पर है।’’ इसके अलावा, एयरटेल की अनुषंगी कंपनी नेटवर्क आई2आई लि. ने स्वेच्छा से ‘कॉल ऑप्शन’ का प्रयोग किया है और वित्त वर्ष 2019-20 में जारी किए गए एक अरब डॉलर की स्थायी प्रतिभूतियों को भुनाया है।

‘कॉल ऑप्शन’ एक प्रकार का अधिकार है (पर बाध्यता नहीं), जिसके तहत स्थायी बॉन्ड जारी करने वालों को एक विशिष्ट समय पर या कुछ निश्चित शर्तों के तहत बॉन्ड को भुनाने की अनुमति होती है। हालांकि, इस प्रकार के बॉन्ड की सैद्धांतिक रूप से कोई परिपक्वता तिथि नहीं होती है। एयरटेल ने कहा, ‘‘वैसे इन स्थायी प्रतिभूतियों की कोई अनुबंधित परिपक्वता नहीं थी और उन पर 5.65 प्रतिशत की ब्याज दर थी...।’’

टॅग्स :Bharti Airtelsunil bharti mittal
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारOctober TRAI data: 37.6 लाख गंवाए और जियो ने 38.47 लाख नए जोड़े?, जानिए भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल का हाल

कारोबारBharti Airtel: 75 दिन में 8 अरब स्पैम कॉल चिह्नित?, 80000 करोड़ स्पैम संदेश रोके, देखें आंकड़े, दिल्ली सबसे आगे

कारोबारमुकेश अंबानी, रतन टाटा या अडानी की नहीं, इस भारतीय कंपनी ने 5 दिन में कमाए 47000 करोड़ रुपये

कारोबारBharti Enterprises-BT Group deal: 24.5 प्रतिशत हिस्सेदारी पर कब्जा, ब्रिटेन की सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड और मोबाइल कंपनी बीटी समूह पर तिरंगा फहराया!, सुनील मित्तल कारनामा

कारोबारjio-Bharti Airtel Recharge Plan: 3 जुलाई से जेब ढीली, सभी रिचार्ज होंगे महंगे, देने पड़ेंगे अधिक पैसा, ऐसे करें प्लान चेक, जियो के बाद भारती एयरटेल

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी