Bharti Airtel: 75 दिन में 8 अरब स्पैम कॉल चिह्नित?, 80000 करोड़ स्पैम संदेश रोके, देखें आंकड़े, दिल्ली सबसे आगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 9, 2024 02:04 PM2024-12-09T14:04:16+5:302024-12-09T14:05:17+5:30

Bharti Airtel: एयरटेल ने पाया कि आश्चर्यजनक रूप से ऐसे 35 प्रतिशत मामलों में ने लैंडलाइन टेलीफोन का इस्तेमाल किया है।

Bharti Airtel 8 billion spam calls marked in 75 days 80000 crore spam messages stopped highest number cases reported in Delhi | Bharti Airtel: 75 दिन में 8 अरब स्पैम कॉल चिह्नित?, 80000 करोड़ स्पैम संदेश रोके, देखें आंकड़े, दिल्ली सबसे आगे

सांकेतिक फोटो

Highlightsदिल्ली में सबसे अधिक स्पैम कॉल के मामले सामने आए।करीब 10 लाख धोखाधड़ी भरे फोन व संदेश की पहचान की है।संदेश (एसएमएस) में से दो प्रतिशत को स्पैम के तौर पर चिह्नित किया।

 

 

 

 

 

 

Bharti Airtel: दूरसंचार सेवाप्रदाता भारती एयरटेल ने उसके नेटवर्क पर स्पैम-रोधी एआई-संचालित समाधान पेश करने के ढाई महीने के भीतर आठ अरब स्पैम कॉल को चिह्नित किया है और 80000 करोड़ स्पैम संदेश रोके हैं। ‘स्पैम’ कॉल व संदेश से तात्पर्य धोखाधड़ी व फर्जी कॉल व संदेश से है। एयरटेल साइबर धोखाधड़ी के तरीकों का विश्लेषण तथा धोखेबाजों की पहचान करने के लिए काम कर रही है। उसके ग्राहकों को ऐसे कॉल आने पर फोन पर ‘संदिग्ध स्पैम’ का संदेश लिखा दिखाई देता है।

कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, उन्नत ‘एल्गोरिदम’ का लाभ उठाते हुए, एआई-संचालित नेटवर्क ने हर दिन करीब 10 लाख धोखाधड़ी भरे फोन व संदेश की पहचान की है। उल्लेखनीय रूप से एयरटेल नेटवर्क पर सभी कॉल में से छह प्रतिशत और सभी संदेश (एसएमएस) में से दो प्रतिशत को स्पैम के तौर पर चिह्नित किया गया।

दिल्ली में सबसे अधिक स्पैम कॉल के मामले सामने आए। इसमें कहा गया, ‘‘ भारत के पहले स्पैम-रोधी नेटवर्क भारती एयरटेल ने अपने एआई-संचालित स्पैम-रोधी समाधान को पेश करने के ढाई महीने के भीतर ही आठ अरब स्पैम कॉल और 8000 करोड़ स्पैम संदेश को चिन्हित किया है।’’ एयरटेल ने पाया कि आश्चर्यजनक रूप से ऐसे 35 प्रतिशत मामलों में ने लैंडलाइन टेलीफोन का इस्तेमाल किया है।

Web Title: Bharti Airtel 8 billion spam calls marked in 75 days 80000 crore spam messages stopped highest number cases reported in Delhi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे