बायर ने भारत में पीले तरबूज किस्म की पेशकश की

By भाषा | Updated: June 21, 2021 21:24 IST2021-06-21T21:24:08+5:302021-06-21T21:24:08+5:30

Bayer introduces yellow watermelon variety in India | बायर ने भारत में पीले तरबूज किस्म की पेशकश की

बायर ने भारत में पीले तरबूज किस्म की पेशकश की

मुंबई, 21 जून जर्मनी की प्रमुख कृषि रसायन कंपनी बायर ने सोमवार को कहा कि उसने सेमिनिस ब्रांड के तहत भारत में तरबूज की पहली पीली किस्म ‘येलो गोल्ड 48’ की शुरुआत की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस पीले तरबूज को बायर के वैश्विक अनुसंधान और विकास प्रयासों के तहत बेहतर जर्मप्लाज्म से विकसित किया गया है।

पीले तरबूज की किस्म को दो साल के स्थानीय परीक्षणों के बाद भारत में व्यावसायिक रूप से पेश किया गया है। येलो गोल्ड 48 के साथ, तरबूज उत्पादकों को बढ़ी हुई उपज क्षमता, बेहतर रोग और कीट सहनशीलता और अधिक लाभ का फायदा सकता है।

येलो गोल्ड 48 किस्म अक्टूबर से फरवरी तक खेती के लिए और अप्रैल से कटाई के लिए सबसे उपयुक्त है और जुलाई के मध्य तक बाजार में उपलब्ध रहेगी।

बायर वेजिटेबल सीड्स, साउथ एशिया के प्रमुख, के ई मुथु ने कहा, “येलो गोल्ड 48 अपनी उच्च उपज और आय क्षमता के साथ तरबूज उत्पादकों को नई श्रेणियों को अपनाने में विविधता लाने और विदेशी फलों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए सशक्त बनाएगा। हम पीले तरबूज उत्पादकों को सीधे बड़े खरीदारों और खाद्य खुदरा स्टोर से जोड़कर बाजार भी विकसित कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bayer introduces yellow watermelon variety in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे