भारत में प्रतिबंधित टिक-टॉक ने अपने पूरे भारतीय स्टाफ को नौकरी से निकाला, फोन कर कपंनी ने कर्मचारियों से कहा...

By अनिल शर्मा | Published: February 10, 2023 03:47 PM2023-02-10T15:47:19+5:302023-02-10T15:49:25+5:30

गौरतलब है कि भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए 2020 में चाइनीज शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि टिक-टॉक भारत में अपने कार्यालय को संचालित कर रही थी।

Banned Tik-Tok in India fired its entire Indian staff | भारत में प्रतिबंधित टिक-टॉक ने अपने पूरे भारतीय स्टाफ को नौकरी से निकाला, फोन कर कपंनी ने कर्मचारियों से कहा...

भारत में प्रतिबंधित टिक-टॉक ने अपने पूरे भारतीय स्टाफ को नौकरी से निकाला, फोन कर कपंनी ने कर्मचारियों से कहा...

Highlights बाइटडांस के स्वामित्व वाले शॉर्ट वीडियो ऐप टिक टॉक ने इस सप्ताह की शुरुआत में ही निकालने का फैसला किया।कंपनी ने करीब 40 लोगों को एक कॉल के बाद सोमवार को पिंक स्लिप दी।टिक टॉक के भारतीय कार्यालय से कर्मचारी ब्राजील और दुबई जैसे बाजारों के लिए काम करते थे।

 टिक टॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने टिक-टॉक इंडिया में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। ईटी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बाइटडांस के स्वामित्व वाले शॉर्ट वीडियो ऐप टिक टॉक ने इस सप्ताह की शुरुआत में ही भारत के सभी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। 

इकोनामिक टाइम्स के मुताबिक, कंपनी ने करीब 40 लोगों को एक कॉल के बाद सोमवार को पिंक स्लिप दी और कहा  कि उन्हें छह-सात महीने तक का वेतन (सेवरेंस वेतन) दिया जाएगा।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है, 'टिक टॉक इंडिया के कर्मचारियों को बताया गया था कि 28 फरवरी उनका आखिरी दिन होगा और उन्हें कुछ समय के लिए अन्य अवसरों की तलाश करने के लिए फीलर्स दिए गए थे। क्योंकि यह बताया गया था कि चीनी ऐप्स पर सरकार के रुख के कारण भारत के संचालन को फिर से शुरू नहीं किया जा रहा है।' 

गौरतलब है कि भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए 2020 में चाइनीज शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि टिक-टॉक भारत में अपने कार्यालय को संचालित कर रही थी। कर्मचारी इस कार्यालय से ब्राजील और दुबई जैसे बाजारों के लिए काम करते थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी टीम को इस बारे में बता दिया गया था। कंपनी ने कर्मचारियों से कह दिया था कि भारत में कारोबार बंद हो सकता है, इसलिए नौकरी की तलाश करें। ज्यादातर लोगों को 90 दिनों की सेवरेंस दी जाएगी।'

Web Title: Banned Tik-Tok in India fired its entire Indian staff

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे