बैंक सभी खातों को अगले साल मार्च तक आधार से जोडें: सीतारमण

By भाषा | Updated: November 10, 2020 18:27 IST2020-11-10T18:27:06+5:302020-11-10T18:27:06+5:30

Banks should link all accounts with Aadhaar by March next year: Sitharaman | बैंक सभी खातों को अगले साल मार्च तक आधार से जोडें: सीतारमण

बैंक सभी खातों को अगले साल मार्च तक आधार से जोडें: सीतारमण

मुंबई, 10 नवंबर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बैंकों से 31 मार्च, 2021 तक सभी खातों को संबंधित ग्राहकों की आधार संख्या से जोड़ने का काम सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेश की कहानी अभी पूरी नहीं हुई है। अभी इसे आगे बढ़ाना बाकी है। कई ऐसे खाते हैं, जो अबतक आधार से नहीं जुड़े हैं।

भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की 73वीं सालाना आम बैठक के संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा, ‘‘प्रत्येक खाता 31 मार्च, 2021 तक आधार से जुड़ना चाहिए और जहां भी जरूरी तथा लागू हो, पैन से उसे जोड़ा जाना चाहिए।’’

उन्होंने यह भी कहा कि बैंकों को डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित और अन्य रूप से किये जाने को वाले भुगतान को हतोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) आधारित भुगतान को अपनाने पर भी जोर दिया।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘यूपीआई हमारे सभी बैंकों में आम बोलचाल के शब्द होने चाहिए।’’

यूपीआई यानी एकीकृत भुगतान व्यवस्था के जरिये एक बैंक खाते से दूसरे खाते में तुरंत पैसे का अंतरण किया जा सकता है।

उन्होंने रूपे कार्ड को भी बढ़ावा देने पर जोर दिया।

सीतारमण ने कहा, ‘‘जिसे भी कार्ड की जरूरत है, आप उहें केवल रूपे कार्ड ही जारी करें।’’

उन्होंने कहा कि देश बड़े आकार के बैंकों पर जोर दे रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Banks should link all accounts with Aadhaar by March next year: Sitharaman

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे