बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने रेपो से जुड़ी ब्याज दर 0.15 प्रतिशत कम की
By भाषा | Updated: November 9, 2020 17:36 IST2020-11-09T17:36:29+5:302020-11-09T17:36:29+5:30

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने रेपो से जुड़ी ब्याज दर 0.15 प्रतिशत कम की
मुंबई, नौ नवंबर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने रेपो दर से जुड़ी कर्ज की ब्याज दर (आरएलएलआर) 0.15 प्रतिशत कम कर दी। यह अब 6.90 प्रतिशत रह गयी है।
बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसके खुदरा और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) ऋण आरएलएलआर से जुड़े हैं। नयी दरें सात नवंबर से प्रभावी हो गईं हैं।
बैंक के कार्यकारी निदेशक हेमंत टमटा ने कहा, ‘‘ आरएलएलआर में कटौती हमारे आवास ऋण, कार ऋण, स्वर्ण ऋण, शिक्षा ऋण और व्यक्तिगत ऋण के साथ-साथ एमएसएमई ऋण को और अधिक आकर्षक एवं सस्ता बनाती है।’’
इससे पहले त्यौहारी मौसम के चलते बैंक ने आवास, कार और स्वर्ण ऋण पर प्रक्रिया शुल्क में छूट दी थी।
इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा भी एक नवंबर से अपने आरएलएलआर में 0.15 प्रतिशत की कटौती कर 6.85 प्रतिशत कर चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।