BANK OF INDIA 2024: खुदरा समेत अन्य कर्ज महंगे होंगे, मौद्रिक नीति से पहले बैंक ऑफ इंडिया ने दिया झटका, नई दर तीन अप्रैल से प्रभावी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 31, 2024 21:12 IST2024-03-31T21:10:24+5:302024-03-31T21:12:39+5:30
BANK OF INDIA 2024: बैंक ने कहा कि बीओई ने ‘मार्क अप’ में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि की है। इससे यह 2.75 प्रतिशत से बढ़कर 2.85 प्रतिशत हो गया है।

file photo
BANK OF INDIA 2024: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने कर्ज पर लगने वाले ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की वृद्धि की है। इससे खुदरा समेत अन्य कर्ज महंगे होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक पांच अप्रैल को मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करेगा। बैंक ने उससे पहले ब्याज दर में वृद्धि की है। बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि नई दर एक अप्रैल से प्रभावी होगी। बैंक ने कहा कि बीओई ने ‘मार्क अप’ में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि की है। इससे यह 2.75 प्रतिशत से बढ़कर 2.85 प्रतिशत हो गया है।
वर्तमान में रेपो दर 6.5 प्रतिशत है। ऐसे में रेपो आधारित ब्याज दर 9.35 प्रतिशत होगी। इस बीच, सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने भी आधार और मानक प्रधान उधारी दर से संबंधित ब्याज दर में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि किये जाने की घोषणा की है। नई दर तीन अप्रैल से प्रभावी होगी।