लाइव न्यूज़ :

त्योहार में खुशखबरीः बैंक ऑफ इंडिया ने दिया तोहफा, आवास और कार लोन सस्ता, जानिए एसबीआई, आईसीआईसीआई और पीएनबी का क्या है रेट

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 17, 2021 16:09 IST

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने अपने आवास ऋण पर ब्याज दर में 0.35 प्रतिशत की कटौती की है।

Open in App
ठळक मुद्देवाहन ऋण पर ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कमी की है।बीओआई की आवास ऋण दर 6.50 प्रतिशत से शुरू होगी।बैंक के वाहन ऋण पर ब्याज दर 7.35 से घटकर 6.85 प्रतिशत रह गई है।

मुंबईः बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने त्योहारी सीजन से पहले होम लोन और कार लोन पर ब्याज दरों में कटौती की है। आवास ऋण पर ब्याज दर में 0.35 प्रतिशत की कटौती की है। वाहन ऋण पर ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कमी की है।

बैंक की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस कटौती के बाद बीओआई की आवास ऋण दर 6.50 प्रतिशत से शुरू होगी। पहले यह 6.85 प्रतिशत थी। वहीं बैंक के वाहन ऋण पर ब्याज दर 7.35 से घटकर 6.85 प्रतिशत रह गई है। बैंक ने कहा कि यह विशेष दर 18 अक्टूबर, 2021 से 31 दिसंबर, 2021 तक लागू रहेगी।

नए ऋण तथा ऋण के स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों के लिए नयी ब्याज दर लागू होगी। इसके साथ ही बैंक ने 31 दिसंबर, 2021 तक आवास तथा वाहन ऋण पर प्रोसेसिंग शुल्क को समाप्त कर दिया है। ऋण के हस्तांतरण की मांग करने वाले भी कम दरों का लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, 31 दिसंबर, 2021 तक गृह और वाहन ऋण दोनों पर एकमुश्त प्रसंस्करण शुल्क भी माफ किया जाएगा।

एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यस बैंक और कोटक महिंद्रा जैसे कई बैंकों ने आने वाले त्योहारी सीजन में कैश इन करने के लिए होम लोन की दरों में छूट दी है। एसबीआई, जो भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, ऋण राशि के बावजूद केवल 6.70% से शुरू होने वाले क्रेडिट-लिंक्ड ऋण प्रदान करता है।

पीएनबी ने भी 50 लाख रुपये तक के ऋण के लिए अपनी दरों में 50 आधार अंकों की कमी की है, जिसमें न्यूनतम ब्याज दर 6.60% है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने विशेष ऑफर के तहत 6.75% से शुरू होने वाले अपने होम और वाहन ऋण पर 25 आधार अंकों की कटौती की।

यस बैंक ने भी फेस्टिव ऑफर के तहत न्यूनतम होम लोन ब्याज घटाकर 6.7% प्रति वर्ष कर दिया। इसने एक विशेष 90-दिन की पेशकश भी पेश की है जिसके तहत यह वेतनभोगी महिला घर खरीदारों को अतिरिक्त 5 आधार अंक की छूट देगी। यस बैंक में प्रभावी दरें 6.65% हैं।

निजी ऋणदाता कोटक महिंद्रा 10 सितंबर से 8 नवंबर तक चल रहे प्रस्ताव के हिस्से के रूप में 6.5% तक के ऋण पर ब्याज प्रदान करता है। आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों के लिए, नए होम लोन और अन्य बैंकों से होम लोन के बैलेंस ट्रांसफर के लिए 1100 रुपये के प्रोसेसिंग शुल्क के साथ ऋण 6.7% से शुरू होता है।

टॅग्स :बैंक ऑफ़ इंडिया(बीओआई)स्टेट बैंक ऑफ इंडियाPNB Housingयस बैंकYes BankKotak Mahindra Bank
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारआरकॉम और अनिल अंबानी ने किया धोखाधड़ी, 3629.05 करोड़ रुपये नुकसान, भारतीय स्टेट बैंक के बाद बैंक ऑफ इंडिया ने भी किया घोषित

कारोबारखाता खोलना है तो जानें नए नियम?, नए बचत खातों में 10000 नहीं 50000 रुपये रखिए, आईसीआईसीआई बैंक ने की घोषणा

कारोबारजल्दी कीजिए, 8 अगस्त आखिरी मौका?, केवाईसी जल्द कराएं ग्राहक, भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पीएनबी ने उठाया कदम

कारोबारडॉयचे बैंक एजी पर 50 लाख और यस बैंक पर 29.60 लाख रुपये जुर्माना, आखिर क्यों रिजर्व बैंक ने लिया एक्शन

कारोबारआईसीआईसीआई पर 97.80 लाख, आईडीबीआई पर 31.8 लाख, बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर 31.80 लाख और बैंक ऑफ बड़ौदा पर 61.40 लाख रुपये का जुर्माना

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी