Bank Holidays April 2022: बैंक अप्रैल में 15 दिन रहेंगे बंद, किस राज्य में कब रहेगी छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 22, 2022 03:13 PM2022-03-22T15:13:41+5:302022-03-22T15:15:03+5:30

Bank Holiday April 2022: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से अप्रैल महीने में बैंकों की पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार कुल 15 दिन छुट्टी रहेगी। ये छुट्टियां विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं।

Bank Holidays in April full list: Banks to be closed for 15 days days in April 2022, watch holiday list | Bank Holidays April 2022: बैंक अप्रैल में 15 दिन रहेंगे बंद, किस राज्य में कब रहेगी छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

बैंक अप्रैल में 15 दिन रहेंगे बंद (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: अगले महीने यानी अप्रैल से नए बैंकों के लिए नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो जाएगी। हालांकि, इस महीने भी बैंकों में कई छुट्टियां (Bank Holiday April 2022) पड़ने वाली हैं। अप्रैल में कुछ अहम पर्व-त्योहार भी पड़ रहे हैं जिनमें से कुछ का महत्व अलग-अलग राज्यों में काफी ज्यादा है। इसमें गुड़ी पड़वा, अंबेडकर जयंती और बैशाखी जैसे त्योहार शामिल है। ऐसे में देखें तो अप्रैल में कुल 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) छुट्टियों की जो लिस्ट जारी करता है, वह अलग-अलग राज्यों के लिए होती हैं। आरबीआई की इस लिस्‍ट के मुताबिक अगले महीने अप्रैल में देश भर में बैंक की अलग-अलग राज्यों की छुट्टी को देखें तो कुल 15 दिन ये बंद रहेंगे। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार सहित रविवार की छुट्टी भी शामिल है।

Bank Holidays April 2022:  RBI की लिस्ट, देखें अप्रैल में कब-कब बैंक रहेंगे बंद

1 अप्रैल: बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग, लगभग सभी राज्यों में बैंक ग्राहकों के लिए बंद
2 अप्रैल: गुड़ी पड़वा, नवरात्रि का पहला दिन, तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा)- बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर जोन में बैंक बंद
3 अप्रैल: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
4 अप्रैल: सरहुल (रांची जोन में बैंक बंद)
5 अप्रैल: बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन- हैदराबाद में बैंक बंद
9 अप्रैल: दूसरा शनिवार होने की वजह से देश भर में बैंक बंद
10 अप्रैल: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
14 अप्रैल:  डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैसाखी/तमिल नववर्ष, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू- शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
15 अप्रैल:  गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू- जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ सभी जोन में बैंक बंद
16 अप्रैल: बोहाग बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद
17 अप्रैल: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
21 अप्रैल: अगरतला में बैंक बंद
23 अप्रैल: महीने का चौथा शनिवार, देश भर में बैंक बंद
24 अप्रैल: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
29 अप्रैल: शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद

Web Title: Bank Holidays in April full list: Banks to be closed for 15 days days in April 2022, watch holiday list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे