Bank Holidays August 2025: अगस्त में ज्यादातर दिन बंद रहेंगे बैंक! देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
By अंजली चौहान | Updated: July 28, 2025 15:31 IST2025-07-28T15:29:40+5:302025-07-28T15:31:20+5:30
Bank Holidays August 2025: RBI के शेड्यूल के अनुसार, अगले महीने भारत भर के बैंकों में स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्थी और सप्ताहांत की छुट्टियों सहित कम से कम 15 छुट्टियां होंगी। बैंक की छुट्टियों का पूरा शेड्यूल यहाँ देखें...

Bank Holidays August 2025: अगस्त में ज्यादातर दिन बंद रहेंगे बैंक! देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Bank Holidays August 2025: जुलाई का महीने खत्म होने के साथ ही अगस्त का नया महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में नए महीने के साथ बैंक की छुट्टियों के बारे में जानना जरूरी है। इस महीने अगर आप बैंक में अपना कोई काम करवाना चाहते हैं तो उससे पहले बैंक की छुट्टियों को देखना जरूरी है। RBI ने राष्ट्रीय आयोजनों, राज्य त्योहारों और साप्ताहिक अवकाशों सहित आधिकारिक छुट्टियों की सूची जारी कर दी है।
भारतीय बैंक अवकाश 2025
बैंक रविवार (3, 10, 17, 24 और 31 अगस्त) और दूसरे व चौथे शनिवार (9 और 23 अगस्त) को बंद रहेंगे।
अगस्त बैंक अवकाश
1. 8 अगस्त (शुक्रवार) - टेंडोंग लो रम फात (सिक्किम)।
2. 12 अगस्त (मंगलवार) - रक्षा बंधन (उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड)।
3. 15 अगस्त (शुक्रवार) - स्वतंत्रता दिवस (राष्ट्रीय अवकाश)।
मासिक अवकाश
4. 16 अगस्त (शनिवार) - पारसी नव वर्ष (गुजरात, महाराष्ट्र)।
5. 19 अगस्त (मंगलवार) - मुहर्रम।
6. 26 अगस्त (मंगलवार) - जन्माष्टमी (दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश और कुछ पूर्वी राज्यों में)।
बैंक कार्य दिवस
इन छुट्टियों के कारण बैंकिंग सेवाएँ प्रभावित होंगी। डिजिटल लेन-देन निर्बाध रूप से जारी रहेगा। देरी से बचने के लिए इन तिथियों से पहले महत्वपूर्ण बैंकिंग कार्य पूरे कर लें।