बलेनो को लैटिन एनसीएपी दुर्घटना परीक्षण में शून्य स्टार रेटिंग मिली
By भाषा | Updated: October 29, 2021 18:55 IST2021-10-29T18:55:27+5:302021-10-29T18:55:27+5:30

बलेनो को लैटिन एनसीएपी दुर्घटना परीक्षण में शून्य स्टार रेटिंग मिली
नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर सुजुकी के गुजरात कारखाने में विनिर्मित कार बलेनो को वाहन सुरक्षा समूह लैटिन एनसीएपी के एक दुर्घटना परीक्षण में शून्य स्टार रेटिंग मिली है।
इस रेटिंग में पांच स्टार उच्चतम स्कोर है, जबकि शून्य स्टार रेटिंग वाहन दुर्घटना परीक्षण के दौरान न्यूनतम स्कोर को दर्शाता है।
लैटिन एनसीएपी ने एक बयान में कहा कि लोकप्रिय कॉम्पैक्ट कार ने व्यस्क सवारी के मामले में 20.03 प्रतिशत, बच्चों के मामले में 17.06 प्रतिशत, पैदल यात्री सुरक्षा के मामले में 64.06 प्रतिशत और सुरक्षा सहायता के मामले में 6.98 प्रतिशत अंक हासिल किए।
लैटिन एनसीएपी के महासचिव एलेजांद्रो फुरास ने कहा, ‘‘कुछ हफ्ते पहले स्विफ्ट की शून्य स्टार रेटिंग के बाद से बलेनो की शून्य स्टार रेटिंग निराशाजनक है। लैटिन अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए खासतौर से वयस्कों और बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से सुजुकी की पेशकश का खराब प्रदर्शन रहा है।’’
उन्होंने कहा कि लैटिन एनसीएपी ने सुजुकी से मॉडल के मानक सुरक्षा उपकरणों में जल्द से जल्द सुधार करने के लिए कहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।