बजाज फाइनेंस का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 4.2 प्रतिशत बढ़कर 1,002 करोड़ रुपये पर
By भाषा | Updated: July 20, 2021 22:21 IST2021-07-20T22:21:02+5:302021-07-20T22:21:02+5:30

बजाज फाइनेंस का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 4.2 प्रतिशत बढ़कर 1,002 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 20 जुलाई बजाज फाइनेंस लि. (बीएफएल) का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 4.2 प्रतिशत बढ़कर 1,002 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 962 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
बीएफएल के एकीकृत परिणाम में उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगियों बजाज हाउसिंग फाइनेंस (बीएचएफएल) तथा बजाज फाइनेंशियल सिक्योरिटीज लि. (बीफिनसेक) के नतीजे भी शामिल हैं।
तिमाही के दौरान बीएफएल की कुल आय 1.4 प्रतिशत बढ़कर 6,743 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,650 करोड़ रुपये थ्ज्ञी।
कंपनी की शुद्ध ब्याज आय इस दौरान आठ प्रतिशत बढ़कर 4,152 करोड़ रुपये से 4,489 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। 30 जून तक कंपनी के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) 15 प्रतिशत बढ़कर 1.59 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गईं, जो एक साल पहले 1.38 लाख करोड़ रुपये थीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।