बजाज फाइनेंस का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 4.2 प्रतिशत बढ़कर 1,002 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: July 20, 2021 22:21 IST2021-07-20T22:21:02+5:302021-07-20T22:21:02+5:30

Bajaj Finance Q1 net profit up 4.2 percent at Rs 1,002 crore | बजाज फाइनेंस का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 4.2 प्रतिशत बढ़कर 1,002 करोड़ रुपये पर

बजाज फाइनेंस का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 4.2 प्रतिशत बढ़कर 1,002 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 20 जुलाई बजाज फाइनेंस लि. (बीएफएल) का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 4.2 प्रतिशत बढ़कर 1,002 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 962 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बीएफएल के एकीकृत परिणाम में उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगियों बजाज हाउसिंग फाइनेंस (बीएचएफएल) तथा बजाज फाइनेंशियल सिक्योरिटीज लि. (बीफिनसेक) के नतीजे भी शामिल हैं।

तिमाही के दौरान बीएफएल की कुल आय 1.4 प्रतिशत बढ़कर 6,743 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,650 करोड़ रुपये थ्ज्ञी।

कंपनी की शुद्ध ब्याज आय इस दौरान आठ प्रतिशत बढ़कर 4,152 करोड़ रुपये से 4,489 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। 30 जून तक कंपनी के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) 15 प्रतिशत बढ़कर 1.59 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गईं, जो एक साल पहले 1.38 लाख करोड़ रुपये थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bajaj Finance Q1 net profit up 4.2 percent at Rs 1,002 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे